कांग्रेस के हाथ इमरान नें भारत पे बोला हमला, BJP बोली ख़ुश तो बहुत होंगे आप

नईदिल्ली : इमरान ने भारत पे निशाना बनाने के लिए कांग्रेस का सहारा लिया, BJP नें कहा कांग्रेस पाक के साथ !

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वे अधिवेशन को संबोधित किया। पूरे भाषण के दौरान उन्होंने ज्यादातर कश्मीर राग ही अलावा इसके अलावा वही घिसी पिटी परमाणु बम की धमकी भी भारत को दे डाली।

इधर भाषण के दौरान उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों का मुद्दा भी उठाया जिसमें कांग्रेसी नेताओं के बयानों का सहारा भी लिया । बीजेपी ने कांग्रेस पर इस बयान में पाकिस्तान का हाथ बटवाने का आरोप भी लगाया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के कथित बयान का सहारा लेते हुए इमरान खान ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन भी बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस कैंप में आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है और इन आतंकवादियों ने 2000 मुस्लिमों की हत्या भी कर डाली थी और 50000 मुस्लिमों को बेघर किया था।

हालांकि बीजेपी ने RSS का बचाव करते हुए कांग्रेस पर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया और इमरान खान के इस बयान पर जवाब देने को भी कहा है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “आदरणीय सोनिया गांधी जी आज आप बहुत ख़ुश होंगी, जो आपका उद्देश्य था हिंदुओं को और हिंदुस्तान को अपमानित करने का, अंतरराष्ट्रीय जगत में उस उद्देश्य को एक क़दम आगे बढ़ाने का असफल प्रयास किया है “कांग्रेस का यार-इमरान खान” ने।”

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग कांग्रेस पर बरसने लगे हैं ट्विटर पर कांग्रेस और हैशटैग #ShameOnCongress #Congress भी ट्रेंड करने लगा है ।

Twitter Trend 28 Sep. 2019