जोधपुर (Raj) : कोरोना आपदा की लड़ाई में बिश्नोई समाज के व्यक्ति नें 25 लाख की आर्थिक मदद की है।
कोरोना से निपटने के लिए आपदा के समय राजस्थान में बिश्नोई समाज के लोग सामने आए हैं। समाज के सदस्य पप्पूराम डारा नें मुख्यमंत्री कोष में अपनी 25 लाख की पूंजी दान की है।
जोधपुर के पूर्व जनपद सदस्य रहे पप्पूराम ‘डारा इंजीनियरिग & इन्फ़्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुएजोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को 25 लाख का चेक सौंपा।
जिला कलेक्टर जी प्रकाश जी राजपुरोहित जी को सौंपा चेक 25 लाख का @ashokgehlot51 https://t.co/ivywAf0iRK pic.twitter.com/Bf1HRebfdg
— पपु राम डारा (@papuramdara) March 23, 2020
उन्होंने आपदा में अपने इस नेेेक काम पर कहा कि “विश्व महामारी बिमारी कोरोना से निपटने के लिए आपदा के समय मुख्यमंत्री कोष में 25 (पचीस) लाख की सहायता देकर मैैंने छोटी सी रकम देकर अपनी तरफ से पहल की है। भगवान आप सबको स्वस्थ रखे ये कामना करता हूँ।”