बिहार पुलिस भर्ती – 9990 पदों पर मात्र 64 अभियर्थी जनरल वर्ग से!

जिन 64 सामान्य वर्ग के अभियर्थियों का चयन हुआ है उनमे से भी सिर्फ 4 पुरुष है बाकि 60 महिलाये चयनित हुई है

बिहार(पटना) : बीते वर्ष बिहार में विज्ञापन संख्या 01/2017 के माध्यम से 9990 पदों के लिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती निकाली गयी थी। जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई 2017 से शुरू कर दिया गया था व लिखित परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच किया गया था।

परन्तु मेडिकल व लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से इसकी भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्न उठने शुरू हो गए है ।



9990 पदों पर भर्ती हुए अभियर्थियों में से सिर्फ 64 सामान्य वर्ग के अभियर्थी चयनित हो सके है, जिन 64 सामान्य वर्ग के अभियर्थियों का चयन हुआ है उनमे से भी सिर्फ 4 पुरुष है बाकि 60 महिलाये चयनित हुई है । परिणाम निकलने के बाद से सामान्य वर्ग के अभियर्थियों में परिणाम को लेकर लगातार रोष बना हुआ है।





अभियर्थियों का कहना की सवर्ण विरोधी मानसिकता का साफ़ नजारा बिहार पुलिस की भर्ती में देश को दिख सकता है । विरोध प्रदर्शन में मौजूद रोहित कुमार के अनुसार “आज सामान्य वर्ग का किस कदर शोषण हो रहा है वह हमारी मीडिया को क्यों नहीं दिखता है, क्या बिहार पुलिस के ये नतीजे चौकाने वाली नहीं है” ?

हाल ही में बिहार में हुए स्वर्णो के खिलाफ भारी लाठीचार्ज के बाद बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा

बिना चेतावनी, बिना आँशु गैस और पानी के फब्बारे छोड़े जिस वर्बर्ता से नितीश बीजेपी सरकार के पुलिस ने सवर्णो पर लाठी चार्ज किया वो आपराधिक कृत है, पुलिस में जो भर्तियां हुयी हैं पिछले एक दशक में वो सवर्ण विरोधी मानसिकता के लोग हैं लगभग 95℅। चौकाने वाली आंकड़ा ये बताने को काफी हैं कि बिहार सरकार की सवर्णो को लेकर सोच क्या है आप भी देखिये- भर्तियां हुयी हैं 9000 जिसमे सवर्ण सिपाही हैं मात्र 64 और जो सवर्ण 64 बहाल हुए हैं उनमें पुरुष हैं सिर्फ 4 बाकी 60 महिला…