मुजफ्फरनगर: आये दिन मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष को डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी भीम आर्मी का जाना माना नेता उपकार बावरा बताया जा रहा है जिसने शनिवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मदद न मिलने का कारण बता कर मेडिकल स्टाफ के मारपीट शुरू कर दी।
मामले के बाद भीम आर्मी नेता पर FIR दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। उपकार बावरा पर IPC की धारा 269, 270, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दे कि इससे पहले भी उपकार बावरा को NSA के तहत जेल भेजा जा चूका है।
दरअसल 2 अप्रैल 2018 को दंगा हिंसा व आगजनी के आरोप में NSA के तहत जेल भेजा गया था जोकि इस समय परोल पर बाहर थे। जेल से बाहर आने के बाद भी भीम आर्मी नेता का हिंसात्मक रवैया जस का तस बना हुआ है।
ज्ञात होकि बीते अप्रैल माह में भी उपकार बावरा ने लॉक डाउन तोड़ने की धमकी देते हुए एक दलित की हत्या पर पीड़ितों को बन्दुक मुहैया करने की मांग की थी।
हम भूल जाएंगे कि देश मे लॉक डाउन भी है अगर पीड़ितों के पक्ष में कार्यवाही कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी न कि गई और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा न दिलाई गई ।
भीम आर्मी मांग करती है पीड़ितों को बन्दूको के लाइसेंस देकर उन्हें संरक्षित किया जाए
नही तो लॉक डाउन का भी इन्तेजार नही करेंगे।— Upkar Bawra chief of bhim army (@upkarbawra) April 19, 2020
Fun Fact: This media house is being propelled by the Students of University of Delhi!!!