भीलवाड़ा सरपंच का दावा- ‘सफ़लता के पीछे कांग्रेस नहीं, मोदी की अपील का लोगों ने किया पालन’

भीलवाड़ा (Raj) : कोरोना लड़ाई के सफल मॉडल का श्रेय राहुल गांधी को देने पर यहां की सरपंच ने गलत करार दिया है।

कोरोना महामारी के बीच इससे लड़ाई में राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की पूरे देश में चर्चा है। हालांकि भीलवाड़ा की ही महिला सरपंच ने राहुल गांधी व गहलोत सरकार को क्रेडिट देने की बात ग़लत बताया है।

एक बयान में सफलता के इस मॉडल का क्रेडिट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लॉक डाउन वाले ट्वीट को दिया था। जिसको लेकर भीलवाड़ा के देवरिया गांव की सरपंच किस्मत गुज्जर ने एक वीडियो बयान में कहा कि “भीलवाड़ा मॉडल के लिए सोनिया गांधी राहुल गांधी को क्रेडिट दे रही थीं उनकी तारीफ कर रही थीं यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ।”

सरपंच ने आगे इसका पहला क्रेडिट राज्य सरकार व राहुल गांधी के इतर बताया। किस्मत गुर्जर नें कहा “भीलवाड़ा मॉडल जिसे कहा जा रहा है उसके पीछे यहां के किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों, भीलवाड़ा की स्वयंसेवी संस्थाओं की कड़ी मेहनत है।जिसकी क्रेडिट राज्य सरकार बहुत दिन से लेने कोशिश कर रही हैं और अब सोनिया गांधी राहुल गांधी को देने कोशिश कर रही हैं। दरअसल स्थानीय लोगों की मेहनत का नतीजा है जिन्होंने करुणा से लड़ने के लिए छोटी-छोटी बातों का पालन किया व आत्म संयम का परिचय दिया है।”

इसके बाद सरपंच ने इस सफलता के पीछे PM मोदी का प्रभाव बताया है। उन्होंने कहा कि “हम लोग पीएम की अपील से बहुत प्रभावित हुए, यहां के लोगों ने न केवल लॉक डाउन का भली-भांति पालन किया है बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा है।

अंत में भीलवाड़ा की इस सरपंच नें PM मोदी के स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति देशवासियों के आभार वाली मुहिम को भी इसके पीछे बताया। उन्होंने कहा कि “डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ के सहयोग को लेकर प्रधानमंत्री जी ने जो अपील की है उसका यहां के लोगों ने पर गहरा प्रभाव पड़ा है। यह राजनीति व स्वार्थ सिद्धि का समय नहीं है बल्कि सहयोग और सहभागिता हो।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】