‘बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए भगवद्गीता’- भारत सरकार के मंत्री का बयान

नईदिल्ली : भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नें पवित्र ग्रन्थ गीता को देश की स्कूलों में पढ़ाए जाने की माँग की।

बुधवार 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने पवित्र सनातन ग्रन्थ गीता को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार 1 जनवरी को बिहार के बेगूसराय जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा थे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नें बुधवार को श्रीमद् गीता भागवत ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन करते हुए गीता पर बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि “भगवद गीता को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए ।”

Giriraj Singh in Begusarai, A Bhagavadgita Program

आगे उन्होंने कहा कि “हम अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में भेजते हैं, वे IIT से पढ़ते हैं, इंजीनियर बनते हैं, विदेश जाते हैं और उनमें से ज्यादातर बीफ खाना शुरू कर देते हैं।”

Union Minister Giriraj Singh

अंत में अपने बयान में जोड़ते हुए उन्होंने कहा “ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने उन्हें अपनी संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को नहीं सिखाया।”

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]