दशहरा खुशियों की सौगात लाता है हम सब पूरे परिवार के साथ इस जश्न में सराबोर होते हैं ऐसा ही एक हंसता खेलता मुस्कुराता परिवार था पश्चिम बंगाल के शिक्षक बंधू प्रकाश पाल का। 32 साल के प्रकाश ख़ुद पेशे से शिक्षक थे वहीं RSS से भी उनका जुड़ाव था। घर में उनके 8 साल का एक बेटा था, बताया गया कि 30 वर्षीय पत्नी ब्यूटी मॉडल थीं और गर्भवती थीं। ये पूरा परिवार बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहा करता था। ABP के पत्रकार विकास भदौरिया ने बताया कि मुर्शिदाबाद में हिंदू आबादी न के बराबर है।
मुर्शिदाबाद में आरएसएस के सदस्य बंधु प्रकाश, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को गला रेत कर मार दिया गया। ये वो इलाका है जहां हिन्दू आबादी न के बराबर है। कौन लोग थे वो जिन्होंने 8 साल के बच्चे को भी नहीं बख्शा? नीबू-मिर्ची पर आसमान सर पर उठाये हैं और 8 साल के बच्चे को काटने पर मौन हैं pic.twitter.com/ek6GOlLdjP
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) October 9, 2019
अभी उन निर्दय हत्यारों का एक और खौफ़नाक चेहरा बाकी था जब पति पत्नी का खून बहाने के बाद निर्दोष, दुनिया से अज्ञात, मासूम सिर्फ़ 8 साल के बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया।
मुर्शिदाबाद,बंगाल में RSS कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल, गर्भवती पत्नी व 8 साल के बच्चे की गला रेत कर नृसंश हत्या कर दी गयी, इस क्षेत्र में हिन्दू आबादी न के बराबर है।
नींबू-नारियल पर आसमान सर पर उठाने वाले बताएंगे कि कौन सी मानसिकता बहुसंख्यक होने पर किसी अन्य को जीने नहीं देती?
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) October 9, 2019
रिपोर्ट के अनुसार उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है अभी जांच जारी है घटनास्थल का दृश्य बहुत खतरनाक है घर के अंदर सिर्फ़ खून ही ख़ून बिखरा पड़ा है।
हालांकि जिसने भी इस घटना को सुना, सिरह गया, कड़ी निंदा की और चुभता सवाल पूछा कि क्या ये सेकुलरिज्म के लिए ख़तरा नहीं है, क्या ये मॉब लिंचिंग नहीं है यदि ऐसा है तो वो गिरोह आवाज़ क्यों नहीं उठाया जो जय श्री राम न बोलने के कारण टोपी उतार दिया जैसी घटनाओं पर संविधान को ख़तरा बताते थे।
This Navaratri, RSS worker & a school teacher Bandhu Prakash Pal (35), his pregnant wife(30), along with their son 8 yr old son were brutally hacked to death, by peacefuls in WB’s Murshidabad.
Prakash was a RSS member & staunch hindu, & was anti-TMC@MamataOfficial WHY? pic.twitter.com/ssfaumgyDj
— Dr.Rupa Murthy (@rupamurthy1) October 9, 2019