PM दौरे से पहले कांग्रेस-DMK नें चलाया था ‘गोबैकमोदी’ ट्रेंड, 58% ट्वीट पाकिस्तानी निकले: ख़ुलासा

चेन्नई (TN) : ख़ुफ़िया खुलासे में गो बैक मोदी ट्रेंड में 58% ट्वीट पाक से थे जिसका कांग्रेस-DMK नें भी सपोर्ट किया था।

खुफिया एजेंसियों की एक जांच ने ट्विटर पर #GoBackModi का ट्रेंड चलाया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे तो पाकिस्तानियों से जुड़े हैंडल द्वारा काफ़ी सक्रियता से प्रचारित किया गया, जिनका चरमपंथी समूहों के साथ सोशल मीडिया पर तालमेल में षड्यंत्र का इतिहास रहा है।

इसी चीज़ को वर्तमान में भी देखा गया है जब पीएम ने तमिलनाडु राज्य का दौरा किया। इस बार एजेंसियों ने हैंडल और प्रोफाइल को ट्रैक किया और भारत विरोधी प्रचार के एक आम सूत्र का पता लगाया। जब मोदी तमिलनाडु में थे तब भारतीय एजेंसियां ​​ट्विटर पर #GoBackModi अभियान देख रही थीं।

सूत्रों ने कहा कि राज्य में मोदी के विरोध का सामना करने की संभावना है, जहां डीएमके मजबूत है। एजेंसियों द्वारा की गई एक जांच में पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठान के साथ कार्य करने के लंबे इतिहास के साथ पाकिस्तान समर्थक हैंडल की भूमिका का पता चला।
Tweet & Retweet by Members of Congress & DMK & Pakis on trend GoBackModi
उदाहरण के लिए, @ MuzammilAslam3 ने @ImranKhanPTI और @Official DGISPR – को क्रमशः पाकिस्तानी PM और पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता के सत्यापित हैंडल – फेसबुक पर #GoBackModi से अधिक ट्रेंड किया।

बालाकोट में स्थित होने का दावा करने वाले @AMMARkhalidKHAN ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान से तमिल राष्ट्र के लिए बहुत सारा प्यार”।

@Jamshaidasi, पाकिस्तान में भी, #GoBackModi को टैग करने के लिए “तुर्की इज नॉट अलोन” लव टू पाकिस्तान।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार “गो बैक मोदी” सोशल मीडिया ट्रेंड में 58% ट्वीट पाकिस्तान से किए गए, 22% भारत, 6% UK से, वहीं भाषाई तौर पर चौकाने वाली बात रही कि तमिलनाडु के दौरे पर थे यानी वहां कि मुख्य विपक्षी DMK विरोध कर रही थी तो केवल तेलुगू में 6%, तमिल 2%, जबकि 23% उर्दू व 62% इंग्लिश में जबकि केवल 1% हिंदी में।

वहीं इस ट्रेंड को बढ़ावा देने में कुछ वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट जोकि पत्रकार हैं उन्होंने मदद की, उदाहरण राणा अयूब, राजदीप सरदेसाई आदि।

उधर तमिलनाडु से DMK सदस्यों नें भी इन 58% पाकिस्तानी ट्वीट के साथ ट्वीट किए कुछ नें बाद में अपने ट्वीट भी डिलीट कर डाले।

उधर कांग्रेस सदस्यों ने भी इस ट्रेंड में अहम भूमिका निभाई कई वेरिफाइड अकाउंट से गो बैक मोदी ट्रेंड में ट्वीट हुए।