कश्मीर पर देश विरोधी रिपोर्टिंग करने पर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #BanNDTV, पाकिस्तान सरकार ने किया NDTV के वीडियो को ट्वीट

नई दिल्ली: पाकिस्तान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(PTI) द्वारा NDTV चैनल की एक फुटेज को ट्वीट किये जाने के बाद से ट्वीटर पर बैन NDTV हैशटैग की बाढ़ आ गयी है।

#BanNdtv ट्वीटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा है जिसका कारण चैनल द्वारा ऐसा दिखाना जो पाकिस्तानी अजेंडे को बल दे रहा है व साथ ही जिसे पाकिस्तानी सरकार हथकंडा बना कर दिखा भी रही है कि भारत के आर्टिकल 370 हटाने से कश्मीरी कितने गुस्से में है।

NDTV के अंग्रेज़ी चैनल ने एक प्रोग्राम किया जिसमे उनके रिपोर्टर यह बता रहे है कि उन्हें कोई भी ऐसा कश्मीरी नहीं मिला जो भारत के साथ आज खड़ा हो

पीटीआई द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसी रिपोर्टिंग को मुद्दा बनाया जा रहा जिससे हर जगह NDTV को देश विरोधी रिपोर्टिंग करने के आरोप में बैन करने कि मांग की जाने लगी है।

आपको बता दें कि सरकार द्वारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान भारत से नाखुश है व इस फैसले को विश्व पटल पर चुनौती देने की हर संभव कोशिश करने की बात कही है जिसमे वह NDTV के इस विडियो को काफी प्रसारित कर रहा है।