यस सर ! शॉट ऑफ दा डे, लिट्टन व शाकिब के तूफ़ान में उड़े करेबियाई

बांग्लादेश-विंडीज टी-20 सीरीज : शाकिब के पहले 5 विकेट हाल व 42 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम 31 रनों से जीतकर सीरीज में बराबर

मीरपुर (बांग्लादेश) : वेस्टइंडीज की टीम इस समय बांग्लादेश में मेहमान बनकर फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 की 3 मैचों की सीरीज खेल रही है |

उन्ही कुछ लम्हों की खूबसूरत तस्वीर है जब लिट्टन दास नें विंडीज के सेनापति यानी कार्लोस ब्रेथबेट को अपनी विस्फ़ोटक पारी के दौरान एक उम्दा शाट जड़ा जिसपर बालर नें खुद सलामी ठोंकी |  इस मैच में विंडीज को 31 रनों की हार नसीब हुई |

लिट्टन का विस्फोटक पचासा तो शाकिब का छोटा पैकेट बड़ा धमाल :

बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान नें पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 5 विकेट खोकर195 रनों का बड़का लक्ष्य रखा | इसमें सबसे ज्यादा योगदान रहा लिट्टन दास का जिन्होंने मेहमानों की जमकर खबर ली और मात्र 34 गेंदों में ही 60 रन ठोंक डाला |

आगे का मोर्चा संभाला टीम के 2 अनुभवी आल राउंडर शाकिब अल हसन और मह्मोदुल्लाह नें | शाकिब नें जहां 26 गेंदों में तेज तर्रार 42 रन बनाए वहीं मह्मोदुल्लाह नें कहा हम भी बहती गंगा में हाँथ धो ही लें और उन्होंने भी केवल 21 गेंदों में ही 43 रन ठोंक डाले |

शाकिब नें गेंद से मारा पहला पंजा, करेबियाई ढेर :

अब बारी आई मेहमानों की तो उनका श्री गणेश जबरदस्त रहा लेकिन उनके अच्छे दिन ज्यादा देर चल न सके और पावरप्ले के बाद टीम की हालत बिगड़ना शुरू हुई और अंत में 175 रनों में पूरी की पूरी टीम ढेर हो गई |

इस ढहाई के पीछे हाँथ था बांग्लादेश के तजुर्बेकार आल राउंडर शाकिब का जिन्होंने अपने टी-20 जीवन का पहला 5 विकेट हाल लिया | इस बीच उन्होंने सिर्फ 21 रन ही दिए, ऐसा करने वाले वो टीम के इकलौते खिलाड़ी हैं | विंडीज की तरफ से ओपनर शाई होप नें 19 में 31 और शोव मैन पावेल नें 34 में 50 रन ठोंके |

इस तरह से विंडीज की इस शिकस्त से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई |