पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज इलाके में मंगलवार को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान 35 वर्षीय शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और उनके आठ साल के बेटे आनन्द की उनके घर के अंदर खून से लथपथ लाशें पड़ी मिलीं।
West Bengal: A teacher, his wife and child were murdered by unidentified miscreants in West Bengal’s Murshidabad district yesterday. As per RSS West Bengal secretary Jishnu Basu, he was also an RSS worker and was recently associated with a ‘weekly milan’.
— ANI (@ANI) October 10, 2019
ट्रिपल मर्डर से इलाक़े में दहशत फैल गई आपको बता दें कि बंगाल का यह मुर्शिदाबाद इलाका अल्पसंख्यक बहूल है जबकि यहां लगभग 24% हिंदू ही रहते हैं।
मुर्शिदाबाद में 10 अक्टूबर को शिक्षक-सह-आरएसएस कार्यकर्ता, उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
West Bengal: Locals hold a protest outside Jiaganj Police Station over the murder of a teacher-cum-RSS worker, his wife & child in Murshidabad yesterday. pic.twitter.com/pvZGJQaj9V
— ANI (@ANI) October 11, 2019
वहीं 12 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने इस ट्रिपल मर्डर मामले में न्याय की मांग करते हुए कैंडल लाइट मार्च निकाला। इस दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोनी सिंघा रॉय भी मौजूद थे।
Murshidabad: Locals hold candle light march protest demanding justice in the murder case of a teacher-cum-RSS worker, his wife & child in the city. Trinamool Congress MLA Shaoni Singha Roy was also present. #MurshidabadMurder #WestBengal pic.twitter.com/9cWRHNlsh9
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पुलिस नें कहा कि कायमगंज, जियागंज पुलिस स्टेशन, मुर्शिदाबाद के एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या एक दुखद घटना है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है।
West Bengal Police: Murder of three members of a family of Kanaiganj, Jiaganj Police Station, Murshidabad is a sad incident. Two persons have been detained and are being examined. pic.twitter.com/K4zUyTS5Lf
— ANI (@ANI) October 11, 2019
वहीं इसका विरोध भी अब सोशल मीडिया पर उबाल मार रहा है और लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ममता सरकार से निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं।
वहीं शिक्षक बंधु प्रकाश समेत उनकी पत्नी ब्यूटी व बेटे आनन्द की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों को हम पत्रकारिता में नैतिकता के आधार पर नहीं दिखा सकते जिस प्रकार से हत्यारों नें घटना को अंजाम दिया है। मृतकों की तस्वीरों को ब्लर करके तो दिखा सकते थे लेकिन जो उन तस्वीरों में ब्लर करने से छिप जाता यानी उन तस्वीरों में दिखता है कि किस तरह तीनों के शरीर को किसी धार दार हथियार से टुकड़ों में काटा गया है जिसमें न तो गर्भवती पत्नी की बख्शा गया न ही वो 8 साल का मासूम।
फूल बगीचों में खेलना भी उस मासूम को भाता था। जो उन निर्मम हत्यारों को नहीं भा सका और उस 8 साल की अबोध जान को टुकड़ों में बदल दिया। क्या बच्चे के सपने क्या बच्चा सब कुछ उन नर पिसाचों नें एक झटके में निगल लिया।