बलूच एक्टिविस्ट का बयान- ‘PM मोदी हैं वर्ल्ड लीडर, वो बलूचिस्तान को कराएंगे आज़ाद’

बलोचिस्तान : बलूच मानवाधिकार एक्टिविस्ट नें PM मोदी को वहां की आजादी के लिए वर्ल्ड लीडर बताया है।

बलोचिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां की आजादी दिलाने के लिए PM से आशा जताई है। पाकिस्तान में बलोचिस्तान की रहने वाली अनीसा बलूच पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचियों के मानवाधिकार की बातें दुनिया के सामने रखती आई हैं।

इसी कड़ी में बलूच लोगों की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री मोदी को वैश्विक नेता बताते हुए कहा कि “हम बलूच आशा करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जी बलूचिस्तान की आजादी के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।”

इससे पहले भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अनीसा नेें वहां की मन्दिर में भारतीयों के लिए वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की थी।

अनीसा नें कहा था कि “बलोचिस्तान आजाद होने के बाद हिंगलाज माता (नानी मंदार) में हम हिंदुस्तान से आने वाले हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिरों के लिए वीजा मुफ्त देंगे।

हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब बलूचिस्तान के मानवाधिकार संगठनों के लोग व वहां के नेता मोदी को वहां की आज़ादी के लिए महत्वपूर्ण नेता बता रहे हों। इससे पहले बनारस में आई एक वरिष्ठ बलूच नेता नायला क़ादरी नें कहा था कि “यदि बलूचिस्तान आज़ाद हुआ तो वहां पहली मूर्ति मोदी भाई की लगाएंगे।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】