नईदिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव को ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करना उनको विवादों में घसीट लाया और अब उनके खिलाफ ये समुदाय प्रदर्शन व पुतला दहन कर रहा है |
ब्राह्मणों पर बाबा नें कर दी थी विवादित टिप्पणी :
दरअसल बाबा रामदेव का एक वीडियो दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों पर कुछ बातें कही है जिसके बाद से यह समाज उन पर आग बबूला हो गया है | उस कथित वीडियो में बाबा नें कहा था कि ” जब तक ब्राह्मण शूद्र के चरणों में झुकता रहेगा, देश आगे बढ़ता रहेगा ” |
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्राह्मण समुदाय नें बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी है और बाबा को माफ़ी मागने की चेतावनी भी दी है |
बाबा पर दर्ज हो FIR, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन : ब्राह्मण महासंघ
बाबा की यह टिप्पणी ब्राह्मण समुदाय के गले ही नहीं उतर रही है और समुदाय नें बाबा के खिलाफ FIR दर्ज करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबा के खिलाफ जल्द FIR नहीं दर्ज की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नें देश के कई शहरों में सामूहिक रूप से बाबा रामदेव के पुतले भी फूंके हैं | इसके अलावा इस संघ नें कहा कि ” हमारा समाज बाबा रामदेव की पतंजलि के उत्पादों का सामूहिक बहिष्कार करेगा ” |