कैनबरा (Aus) : कोरोना पर मोदी सरकार की तैयारियों का आस्ट्रेलिया के इमाम नें राजा कहकर तारीफें की है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में SAARC देशों के साथ रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। व भारत नें सभी सदस्यों के लिए हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, फंड देने का ऐलान किया है।
भारत की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए की गई स्वास्थ्य तैयारियों की WHO, SAARC, अनेक देशों के राष्ट्र प्रमुखों सहित पूरी दुनिया तारीफें कर रही है।
इसी कड़ी में आस्ट्रेलिया के सबसे चर्चित मुस्लिम विद्वान व इमाम मोहम्मद ताहिदी नें भारत के प्रधानमंत्री को राजा और अच्छा नेता कहा है।
मोहम्मद ताहिदी नें कहा कि “मोदी एक राजा हैं, सचमुच। वो कोरोनो वायरस का मुकाबला करने के लिए ‘इकट्ठे फंड’ के लिए कह रहे हैं । और पहले $ 10M अमरीकी डालर दान का वचन दिया। फिर भी कुछ विदूषक उसकी तुलना चीन के तानाशाह से करना चाहते हैं। ये व्यक्ति न तो लोगों को “गायब” करता है और न ही पत्रकारों को मारता है और न ही चुप कराता है। अच्छा हुआ, पीएम मोदी ।”
Modi is a king. Literally. He is calling for a united fund to combat the coronavirus and pledged the first $10M USD. Yet some clowns want to compare him with China’s dictator. This man doesn’t make people “vanish” nor does he kill and or silence journalists. Well done PM Modi ❤️ https://t.co/8ioWfJsgmv
— Imam of Peace (@Imamofpeace) March 16, 2020
उधर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन नें भारत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कोरोना वायरस संकट पर G-20 देशों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करना चाहते हैं। मैं उनके इस विचार का समर्थन करता हूँ और मैंने इस बारे में अन्य नेताओं से भी बात की है।”
WHO के प्रवक्ता मार्गारेट हैरिस नें मोदी के SAARC देशों के साथ बैठक करने पर कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बहुत सकारात्मक है और हम इसे देखकर बहुत उत्साहित हैं। मजबूत राजनीतिक जुड़ाव, मजबूत नेतृत्व की भागीदारी, जब मैं समुदाय के बारे में बात करती हूं तो यह एक देश नहीं बल्कि विश्व समुदाय है। जैसा कि दुनिया को एक साथ काम करने की जरूरत है, मजबूत क्षेत्रीय नेतृत्व बहुत सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम है।”