भाजपा के अध्यक्ष व उनके भाई सहित तीन SC-ST एक्ट में फंसे

उत्तरप्रदेश : बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ़ एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज, 15 सभासदों नें 3 दिन पहले भी की थी शिकायत

बुलंदशहर (यूपी) : एट्रोसिटी एक्ट का एक और मामला फिर से चर्चा का विषय बन चुका है | केस है यूपी के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कस्बे का जहां भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन व उनके बड़े भाई समेत 3 के खिलाफ SC-ST एक्ट व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


जातिसूचक शब्दों के आरोप के तहत भी शिकायत :
इससे पूर्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र चौधरी ने पालिकाध्यक्ष डा.सूरजभान माहुर, सभासद नीरज लोधी व सत्यवीर सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।
बता दें कि 3 दिन पहले 15 सभासदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर व SSP से मिलकर पालिकाध्यक्ष के क्रिया कलापों की शिकायत की थी।
सभासद सत्यवीर सिंह ने भाजपा के पालिकाध्यक्ष डा. सूरजभान माहुर उनके बड़े भाई ओमपाल माहुर, जीतू सैनी समेत अज्ञात 8 से 10 लोगों द्वारा मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का प्रार्थना पत्र दिया था।


BJP के चेयरमैन के खिलाफ SCST एक्ट से मामला गरमाया :
भाजपा के पालिकाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। सभासद पालिकाध्यक्ष के खिलाफ लामबंद होते दिख रहे हैं।
थानेदार जेके तिवारी ने बताया कि लिखित गवाह के आधार पर पालिकाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच सीओ अनूपशहर कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।