अठावले नें देश में SC छात्रों के लिए अलग यूनिवर्सिटी खोलने की माँग की !

नईदिल्ली : अठावले नें HRD को पत्र लिखकर SC छात्रों के लिए अलग से यूनिवर्सिटी खोलने की माँग की है।

महाराष्ट्र से आने वाले दलित नेता व रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, RPI अध्यक्ष रामदास अठावले नें एक अजीब माँग की है।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले नें HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा है।

HRD MINISTER, NISHANK

इस पत्र में मंत्री अठावले नें माँग की है कि SC जाति से आने वाले छात्रों के पढ़ने के लिए अलग से यूनिवर्सिटी खोली जाए।

अठावले की माँग यहीं नहीं रुकी उन्होंने इसके बाद प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी में SC छात्रों के लिए अलग से आरक्षण लागू करने की माँग की है।

Ramdas Athawale

अठावले के मुताबिक़ अलग यूनिवर्सिटी खोलने वाली माँग पर HRD का सकारात्मक जबाव है और उस माँग को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।