नईदिल्ली : अठावले नें HRD को पत्र लिखकर SC छात्रों के लिए अलग से यूनिवर्सिटी खोलने की माँग की है।
महाराष्ट्र से आने वाले दलित नेता व रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, RPI अध्यक्ष रामदास अठावले नें एक अजीब माँग की है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले नें HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में मंत्री अठावले नें माँग की है कि SC जाति से आने वाले छात्रों के पढ़ने के लिए अलग से यूनिवर्सिटी खोली जाए।
अठावले की माँग यहीं नहीं रुकी उन्होंने इसके बाद प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी में SC छात्रों के लिए अलग से आरक्षण लागू करने की माँग की है।
अठावले के मुताबिक़ अलग यूनिवर्सिटी खोलने वाली माँग पर HRD का सकारात्मक जबाव है और उस माँग को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।
Ramdas Athawale, Union Minister: Have written to HRD Minister Ramesh Pokhriyal to demand a university exclusively for schedule caste students. He has given me an assurance on the same. I’ve also asked for SC reservation in deemed and private universities. pic.twitter.com/hLRVFpYBin
— ANI (@ANI) December 4, 2019