”मैंने खुद जनेऊ फेका है, ब्राह्मणो को मार देना चाहिए”, TV पर असामी गायक के विवादित बोल

असम : गायक जुबीन नें आने वाली फ़िल्म कंचनजंघा के प्रोमोशन में गुवाहाटी मेडिकल कालेज & हास्पिटल में ब्राह्मणों को मारने जैसे अमर्यादित शब्द इस्तेमाल किए

असम : असम के लोकप्रिय गायक नें फ़िल्म प्रोमोशन कार्यक्रम में ब्राह्मणों को मारने की बातें कह डाली जिसपर समाज नें कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कानूनी विरोध दर्ज कराया है |

पिछले कुछ समय से साहित्य और सिनेमा जगत में अजब सा चलन देखने को मिल रहा है हम बात कर रहे हैं कुछ फ़िल्मी कलाकारों, लेखकों, साहित्यकारों जैसी हस्तियों के बारे में जो जल्दी और सस्ती लोकप्रियता के पाने के चक्कर में किसी विशेष विषय के खिलाफ अपना एजेंडा चलाते हैं इसमें जाति, धर्म, साम्प्रदाय, संस्कृति, आस्था-विश्वास प्रमुख रही हैं |

सिनेमा जगत में पिछले समय में कई फ़िल्में बनाई गईं जिसमें किसी ख़ास जाति धर्म की भावनाओं को आहत करने का एजेंडा था उदाहरण में पद्मावत, आर्टिकल-15 फ़िल्में थीं जोकि खूब लाइम लाइट में रहीं |

अब ऐसा ही मिलता जुलता केस असम के कलाकार का है जिसनें अपने फ़िल्म प्रोमोशन के कार्यक्रम में फ़िल्म के जरिए ब्राह्मणों को TRP खातिर खलनायक बना दिया |

बात कर रहा हूँ असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की जोकि शुक्रवार 26 जुलाई को अपनी आने वाली फ़िल्म कंचनजंघा (रिलीज : 6 सितंबर, 2019) के प्रोमोशन में गुवाहाटी मेडिकल कालेज & हास्पिटल में गए थे वहां उन्होंने ब्राह्मणों के लिए अमर्यादित शब्द इस्तेमाल किए और उन्हें मारने के लिए कहा दिया |

जुबीन नें कार्यक्रम में कहा कि “मेरा कोई धर्म नहीं है, मेरी कोई जाति नहीं है | पहले मैं जनेऊ पहनता था लेकिन अब फेंक दिया है, इन ब्राह्मणों को मारना चाहिए |”

वीडियो में देखें : मैनें अपना जनेऊ फेंक दिया है, ब्राह्मणों को मारना चाहिए- आसामी सिंगर जुबीन 

काफ़ी विवाद बढ़ा, ब्राह्मण समाज नें इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और असम के कई थानों में 295/ 295A / 296/298/153 और 153A के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज किए गए ।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में भी सिंगर जुबीन गर्ग की काफी भर्त्सना की गई और उन्हें तुरंत माफ़ी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है | ट्विटर में जुबीन के खिलाफ #zubeengarg ट्रेंड भी चल रहा है जहाँ लोग कई तरह की बातें उनके बारें में कह रहे हैं |