सनातन संस्कृति की झाँकी, अकेले साउदी अरब की आबादी बराबर हरिद्वार पहुंचे कांवड़िये…!

सावन महीने में उत्तराखंड देवभूमि में उमड़ा शिवभक्तों का शैलाव, सोमवार तक कई करोड़ श्रद्धालु पहुंचे पवित्र नगरी

हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नगरी में शिवभक्तों का हुजूम सा उमड़ पड़ा है और ये संख्या कई देशों की आबादी से भी अधिक पहुंच गई है |

सावन का पवित्र महीना चल रहा है जब भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं इसके अलावा सोमवार के दिन देवालयों में ख़ास आयोजन होता है सभी पवित्र धार्मिक स्थल भक्तों के दरबार से पट जाते हैं | ऐसा ही नजारा सावन के दूसरे सोमवार को भी देखा गया |

इस दौरान चल रही पवित्र कांवड़ियों की यात्रा में काफ़ी उत्साह व उमंग देखा जा सकता है | न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट की अनुसार अभी तक हरिद्वार में 3.3 करोड़ तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं | और इत्तेफ़ाकन इतनी ही संख्या में साउदी अरब की आबादी भी है यानी लगभग 3.4 करोड़ के आसपास |

और ये श्रद्धालु विशेष रूप से कांवड़ यात्रा का हिस्सा हैं और ऐसा माना जा रहा है इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है |