क्रिकेटरों में विराट कोहली नें इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा “हैदराबाद में जो हुआ वो बिल्कुल शर्मनाक है। ये आवश्यक समय है जब हम एक समाज की जिम्मेदारी संभालें और इन अमानवीय घटनाओं को रोकें।
What happened in Hyderabad is absolutely shameful.
It’s high time we as a society take charge and put an end to these inhumane tragedies.— Virat Kohli (@imVkohli) November 30, 2019
वहीं स्पिनर हरभजन सिंह नें भी दुख जताया, कहा हम सभी को शर्म आनी चाहिए कि हम इन चीजों को फिर से होने का इंतजार करते रहते हैं बाद फिर से कुछ नहीं बदलता।”
Shame on all of us we keep letting these things happens again nd again butnothing change.y can’t we make strict policy against such criminals nd hang them in front of whole town to set th examples 4 others ??????? #RIPPriyankaReddy need ur attention @narendramodi sir ? pic.twitter.com/9INzPttsrx
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 29, 2019
इधर फ़िल्मी दुनिया में भी डॉक्टर की निर्मम हत्या पर काफ़ी आक्रोश है।
#JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman…(1/2)
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
अनुपम खेर नें देश में बलात्कारियों को सज़ा देने के लिए मिसाल बनने वाले कानूनों की जरूरत बताई।
#Priyanka_Reddy के साथ हुए वहशी बलात्कार करने वालों को बीच चौराहे पर उल्टा लटका कर सीधा गोली मार देनी चाहिए। आदरणीय @AmitShah जी! गृह मंत्री के रूप में आपने काफ़ी साहसिक निर्णयात्मक निर्णय लिए है। बलात्कारियों को तुरंत मौत की सजा हो जानी चाहिए!! बस ऐसा एक क़ानून पास करवा दीजिए।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2019
उधर हमेशा सामाजिक मुद्दों को अपनी फ़िल्मों के ज़रिए उठाने वाले एक्टर अक्षय कुमार नें भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा “चाहे वह हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी, तमिलनाडु में रोजा या रांची में कानून की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ हो, हम इसे एक समाज के रूप में खो रहे हैं।”
“डरावना निर्भया कांड के 7 साल हो गए और हमारा नैतिक भाईचारा टुकड़ों में टूट रहा है। ये रोकना होगा इसलिए हमें सख्त कानूनों की जरूरत है।”
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019