आंध्र सीएम का बड़ा ऐलान बेरोजगार ब्राह्मणों को दी जाएगी कार

चंद्रबाबू नायडू की TDP सरकार लोकसभा चुनाव व राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को न्यू इयर गिफ्ट

हैदराबाद (अ.प्र.) : चंद्रबाबू नायडू वाली आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार 2019 में होने वाले आम चुनाव व प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को बड़ा तोहफ़ा दिया जा रहा है |

ब्राह्मणों को पहले स्मार्टफोन अब कार : आंध्र सरकार 

आंध्रप्रदेश की चंद्रबाबू सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि जीवन को सरल व सुलभ बनाने के लिए सूबे को 14 मिलियन स्मार्टफोन की जरूरत है | इसके खातिर हर परिवार को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया था और अब उनकी नजर सूबे के युवा ब्राह्मणों पर है |




सूबे के मुखिया शुक्रवार को अमरावती में अपने शिविर कार्यालय से बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं के लिए 30 स्विफ्ट डिजायर कारों को हरी झंडी दिखाएंगे | सूबे सरकार ने स्व-रोजगार कार्यक्रम के तहत बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को स्विफ्ट डिजायर टूर कार देने का निर्णय लिया है |

पहले चरण में 50 कारों की मंजूरी मिली :

ब्राह्मण कल्याण निगम सब्सिडी के रूप में अधिकतम 2 लाख रुपये देगा तो वहीं लाभार्थी को कार की लागत का 10 प्रतिशत अपनी ओर से देना पड़ेगा | और बाकि राशि एपी ब्राह्मण सहकारी क्रेडिट सोसाइटी द्वारा मासिक किस्तों में देय ऋण के रूप में दी जाएगी | इसके लिए पहले चरण में निगम ने 50 कारों को मंजूरी दी है.



आपको बता दें कि सूबे की सरकार ने 1 जनवरी को राज्य की वित्तीय व आर्थिक विकास दर पर एक श्वेत पत्र जारी किया है | इस श्वेत पत्र में चंद्रबाबू नायडू ने सूबे के प्रत्येक परिवार को मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की है | और उसमें कहा है कि इस स्मार्टफोन के जरिए राज्य सरकार प्रदेश के हर आम आदमी को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी |