नईदिल्ली : एंकर सुशांत सिंहा बोले यदि CAB से मुस्लिमों को बुरा लगता है तो आरक्षण भी सवर्णों को बुरा लगता है ! तो इसलिए हटा देना चाहिए क्या ?
ज्यादातर CAB विरोधी पत्रकार, बॉलीवुड सेलेब्स, लेखक, साहित्यकार नागरिकता कानून के पीछे तर्क दे रहे हैं कि इससे भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिमों को बुरा लगेगा ?
इसका सटीक जवाब इंडिया TV के एंकर व TV पत्रकार सुशांत सिन्हा नें दिया है।
सुशांत नें नागरिकता कानून के उस तर्क पर कहा कि “ये कुतर्क कि ‘मुसलमानों को बुरा नहीं लगेगा क्या!’ ये देश है छग्गन मियां की परचून की दुकान नहीं कि चिंटू को टॉफी मिली तो पिंटू को मिले वरना उसे बुरा लगेगा।”
आगे सुशांत नें कहा “कानून की जरूरत देखी जाती है, किसे बुरा लगेगा ये नहीं।”
आगे नागरिकता कानून पर यदि लोगों के भेदभाव के तर्क को सही मानें तो एक उदाहरण आरक्षण का है। इसपर सुशांत नें कहा कि “कल जनरल कटेगरी कहे कि हमें आरक्षण नहीं मिलता तो बुरा फील होता है, आरक्षण हटा दोगे ?
कुतर्क ये कि ‘मुसलमानों को बुरा नहीं लगेगा क्या’। ये देश है छग्गन मियां की परचून की दुकान नहीं कि चिंटू को टॉफी मिली तो पिंटू को मिले वरना उसे बुरा लगेगा।जरुरत देखी जाती है,किसे बुरा लगेगा ये नहीं।कल जनरल कटेगरी कहे कि हमें आरक्षण नहीं मिलता तो बुरा फील होता है,आरक्षण हटा दोगे?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 20, 2019