CAB विरोधियों को एंकर सुशांत का जवाब- ‘सवर्ण कहेंगे आरक्षण बुरा है तो उसे भी हटाओगे क्या’

नईदिल्ली : एंकर सुशांत सिंहा बोले यदि CAB से मुस्लिमों को बुरा लगता है तो आरक्षण भी सवर्णों को बुरा लगता है ! तो इसलिए हटा देना चाहिए क्या ?
ज्यादातर CAB विरोधी पत्रकार, बॉलीवुड सेलेब्स, लेखक, साहित्यकार नागरिकता कानून के पीछे तर्क दे रहे हैं कि इससे भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिमों को बुरा लगेगा ?
Jamia Protest Against CAA
इसका सटीक जवाब इंडिया TV के एंकर व TV पत्रकार सुशांत सिन्हा नें दिया है।
India TV Anchor, Sushant Sinha
सुशांत नें नागरिकता कानून के उस तर्क पर कहा कि “ये कुतर्क कि ‘मुसलमानों को बुरा नहीं लगेगा क्या!’ ये देश है छग्गन मियां की परचून की दुकान नहीं कि चिंटू को टॉफी मिली तो पिंटू को मिले वरना उसे बुरा लगेगा।”
आगे सुशांत नें कहा “कानून की जरूरत देखी जाती है, किसे बुरा लगेगा ये नहीं।”
CAA Supporter
आगे नागरिकता कानून पर यदि लोगों के भेदभाव के तर्क को सही मानें तो एक उदाहरण आरक्षण का है। इसपर सुशांत नें कहा कि “कल जनरल कटेगरी कहे कि हमें आरक्षण नहीं मिलता तो बुरा फील होता है, आरक्षण हटा दोगे ?
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]