‘जिस RSS की आलोचना होती है, वही कोरोना संकट में गरीबों को खिला रहा है खाना’- एंकर चित्रा त्रिपाठी

नईदिल्ली : सोशल मीडिया पर RSS का विरोध करने वालों को एंकर चित्रा त्रिपाठी नें करारा जवाब दिया है।

कोरोना महामारी से हुए 21 दिन के लॉक डाउन में RSS स्वयंसेवकों के कार्यों की आजतक की डेप्युटी एडिटर व एंकर चित्रा त्रिपाठी नें भी तारीफें की है। आपको बता दें कि इस समय देश के कई राज्यों में RSS के 1 लाख कार्यकर्ता 10 लाख से अधिक लोगों को भोजन सहित आवश्यक सामग्री मुहैया करा रहे हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर RSS के खिलाफ इसके विरोधियों विचारधारा के लोगों नें RSS आतंकवादी संगठन व RSS पैसे निकाल जैसे ट्विटर पर ट्रेंड चलाए। इसी कड़ी में कथित अंबेडकरवादी लेखक हंसराज मीणा नें RSS मुखिया के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे।

बाद में आजतक की एंकर चित्रा नें हंसराज को संस्कार सिखाते हुए RSS के कामों को गिना दिया।चित्रा नें कहा कि जिस RSS के मुखिया से आप पैसे निकालने के लिये तू-तड़ाक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका संगठन और लोग इस समय भी गरीबों को खाना खिलाने में लगे हुये हैं।”

आगे चित्रा RSS के निष्काम भाव को बताते हुए कहा कि “इसके बदले उन्हें कुछ नहीं मिलता, आलोचना करना अच्छी बात है, मगर अहंकार में डूब कर नहीं।”

हालांकि हंसराज नें अपने बयान की के आलोचना के कारण अपना आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट भी कर डाला।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】