नईदिल्ली : एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कोरोना संकट के बाद जनसंख्या व ग़रीबी को लेकर काम की जरूरत बताई है।
कोरोना महामारी के कारण भारत पिछले 23 मार्च से पूरी तरह लॉक डाउन पड़ा है। भारत में 12 हजार से अधिक इसके पॉजिटिव केस आ चुके हैं, हजार से अधिक लोग ठीक होने के साथ 500 से अधिक लोग जान भी गंवा चुके हैं।
इधर अब बुद्धजीवी वर्गों में इस बात की भी चर्चाएं होने लगी हैं कि कोरोना के बाद का समय कैसे होगा, क्या परिवर्तन देखने को मिलेंगे। ऐसी ही कुछ बातें आजतक की डेप्युटी एडिटर व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी की।
चित्रा त्रिपाठी ने संकट के बाद देश में जनसंख्या व गरीबी को लेकर काम करने की आवश्यकता बताई है।
चित्रा नें कहा कि “कोरोना काल ख़त्म हो जाये, तो दो बेहद जरुरी मुद्दों पर काम करने की ज़रूरत है: 1 – जनसंख्या, 2 – गरीबी ।”
इसके बाद चित्रा नें देश की गरीबी पर कहा कि “क्या एक देश के तौर पर हम ऐसी व्यवस्था नहीं कर सकते कि आपातकालीन स्थिति में जो देश का सबसे गरीब आदमी हो, वो भी कम से कम 3 महीने बिना कमाये आराम से जीवन बसर कर सके।”
कोरोना काल ख़त्म हो जाये, तो दो बेहद जरुरी मुद्दों पर काम करने की ज़रूरत है-
1- जनसंख्या
2- ग़रीबी(क्या एक देश के तौर पर हम ऐसी व्यवस्था नहीं कर सकते की आपातकालीन स्थिति में जो देश का सबसे गरीब आदमी हो, वो भी कम से कम तीन महीने बिना कमाये आराम से जीवन बसर कर सके ?)
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 16, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】