मुंबई : महानगर मुंबई की एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है | दरअसल मुंबई का 27 साल का एक युवक खुद को पैदा करने के लिए अपने मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज कराने जा रहा है |
युवक का सवाल मां बाप नें उसे जन्म क्यों दिया…?
मुंबई निवासी इस 27 साल के युवक का कहना है कि ” बिना उसकी मर्जी के मां-बाप ने उसे जन्म क्यों दिया ? रफाइल सैम्यूअल नाम के इस युवक का यूट्यूब पर एक वीडियो भी उपलब्ध है | रफाइल बोलता है कि नैतिक तौर पर किसी को पैदा करना गलत है. इससे सिर्फ धरती के संसाधनों पर बोझ और गरीबी बढ़ती है |
अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार सैम्यूअल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है वह अपने माता-पिता को प्यार करता है, लेकिन वह सिर्फ ‘उनके आनंद और सुख के चलते पैदा हुआ | “
दुनिया में किसी बच्चे को लाना गलत है : रफाइल की FB पोस्ट
रफाइल नें अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ” मैं क्यों भुगतूं ? मुझे काम क्यों करना चाहिए ? कोई आपको अपने सुख के लिए ले आए ? “
एक इंटरव्यू में रफाइल ने कहा ” प्रजनन करना धरती पर सबसे ज्यादा आत्ममुग्धता भरा कदम है | किसी से भी पूछिये कि पैदा क्यों किया, वह कहेंगे- मैं चाहता था | दुनिया में किसी बच्चे को लाना और उसका परेशान होना गलत है | “