OBC ‘संघर्ष मोर्चा’ की हुंकार “52% आरक्षण हमारा हक, हम इसे लेकर रहेंगे”

पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने भोपाल में की महापंचायत उठाया 52 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा कहा आरक्षण गरीबी हटाओ कार्यक्रम नहीं।

भोपल (एमपी) : राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 19 जनवरी को महापंचायत में मांग उठाई गई कि लोकसभा, विधानसभाओं में भी 52% आरक्षण होना चाहिए।

52% आरक्षण हमारा हक़, इसे लेंगे : OBC संघ

आरक्षण के मामले में केंद्र और राज्य सरकारों की मुश्किल कम नहीं हो रही है। अब एकजुट हुए ओबीसी के संगठनों ने मांग कर डाली कि हमें 52 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। यह हमारा हक है, इसे लेकर रहेंगे।



महापंचायत में OBC के कर्मचारी-अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान सभा हुई। वक्ताओं ने यह भी कहा कि चयन और पदोन्नति समितियों में भी ओबीसी का एक सदस्य होना चाहिए।

आरक्षण प्रतिनिधित्व का मसला है, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं :

सभा में मोर्चा की अपील के तौर पर पीले रंग के पंपलेट भी बांटे गए। इनमें केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का जिक्र किया गया।

इसे लेकर कहा गया कि आरक्षण प्रतिनिधित्व का मामला है, यह कोई गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है।

प्रमोशन में भी आरक्षण मिलना चाहिए। सभा के बाद रवींद्र भवन से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला गया। वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।