नईदिल्ली : रॉफेल लड़ाकू विमान जैसे 27 तरह विमान उड़ा चुके राकेश कुमार भदौरिया वायुसेना प्रमुख होंगे ।
भारतीय वायुसेना को अब नए प्रमुख मिल गए हैं, जोकि 30 सितंबर, 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगे ।
अब R.K.S. सिंह यानी राकेश कुमार सिंह भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख होंगे जोकि B.S. धनोवा की जगह लेने जा रहे हैं उधर वर्तमान प्रमुख अपनी सेवा से रिटायर होने वाले हैं ।
आपको बता दें कि राकेश कुमार सिंह भदौरिया वायुसेना के कुछ चुनिंदा पायलटों में से एक रहे हैं । श्री भदौरिया फ़्रेंच लड़ाकू विमान रॉफेल सहित 26 तरह के विमान उड़ा चुके हैं और उन्हें 4250 घण्टों से भी अधिक कई तरह के विमानों को उड़ाने अनुभव प्राप्त है ।
आपको बता दें कि श्री भदौरिया वर्तमान में भारतीय वायुसेना के एयर स्टॉफ के उपप्रमुख हैं । वो वायुसेना के कई मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं और रॉफेल विमान सौदा में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
आपको बता दें कि वायुसेना में 15 जून 1980 को वायुसेना में आने के बाद उन्हें लगभग 4 दशकों से सेवा देते हुए हो गए हैं इस दौरान उन्होंने कई सम्मान भी पाए हैं । जिसमें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मेडल प्रमुख सम्मान हैं ।
उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के कोरथ गाँव में जन्में राकेश कुमार सिंह नें डिफ़ेंस स्टडीज में कमांड & स्टॉफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और जून 1980 पहली बार देश की वायुसेना में कदम रखा था और सेवा करते हुए उन्हें वायुसेना प्रमुख की अब नई जिम्मेदारी दी गई है ।
एयर मार्शल आर. के. एस. भदौरिया को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/wN8Ds0lsH1
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) September 19, 2019