19 में जातिगत राजनीति ख़त्म करदी कहने वाली BJP झारखंड में बढ़ाएगी OBC जातिगत आरक्षण !

रांची (झारखंड) : जातिगत राजनीति ख़त्म कहने वाली BJP झारखंड में वोटबैंक को देखते हुए पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाएगी।

महाराष्ट्र के सियासी रण अभी थमा नहीं था कि देश के एक और राज्य में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है | ज़ाहिर है पार्टियाँ सियासी कसमें वादें भी निभाने लगी हैं | आपको बता दें कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं |

Jharkhand CM Raghubar Das

अभी वक्त है सियासी दौरों का इसी बीच सत्ताधारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नें बीते गुरुवार को राज्य में दौरा किया | शाह नें झारखंड के मनिका और लोहदरगा से दौरे का आग़ाज किया | मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सभाओं संबोधित करते हुए शाह नें राम मंदिर, धारा 370, आतंकवाद जैसे मुद्दों की बातें की |

Amit Shah in Jharkhand Railly

वहीं भाजपा अध्यक्ष नें राज्य में दलित पिछड़ों की आबादी के वोटबैंक को देखते हुए सभाओं में जातिगत राजनीति वाला कार्ड भी खेल दिया |

शाह नें राज्य में जाति की आबादी के अनुसार आरक्षण देने का वादा कर डाला जिसमें ओबीसी वर्ग को सीधा फ़ायदा मिलेगा | शाह नें कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा, इसके लिए एक समिति भी बनेगी | और ये भाजपा के घोषणापत्र में भी शामिल किया जाएगा |

यानी स्पष्ट है कि चुनाव आते ही विकास, शिक्षा , रोजगार के ऊपर जाति आधारित मुद्दे हर पार्टियों के लिए उठाए जाते हैं जोकि राजनीतिक ध्रुवीकरण का हिस्सा होता  है |

आपको याद होता है यही बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद भाषण में जातिगत राजनीति पर बड़े बड़े वाडे कर रही थी यहाँ तक कि ख़ुद भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें कहा था हमनें 2019  में जाति की राजनीति  खत्म कर दी |

PM Modi & Raghubar Das

24 मई वाले उस भाषण में मोदी नें कहा था “2019 के इस चुनाव में हमनें जाति की राजनीति खत्म कर दी | अब देश में सिर्फ़ दो ही जातियाँ हैं एक जो गरीबी से बाहर आना चाहते हैं दूसरे जो गरीबी से बाहर लाना चाहते हैं |”

PM Modi

हालाँकि झारखंड में बीजेपी इस राजनीति में अकेले नहीं है बल्कि विपक्षी दल व कांग्रेस महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा नें भी पिछड़ों के आरक्षण पर दांव खेला है | औऱ कहा यदि सरकार बनीं तो इसे 27% कर देंगे।

आपको बता दें कि राज्य में फ़िलहाल SC को 26%, ST को 10%, OBC को 14% व EWS को 10% आरक्षण है, यानी कुल प्रतिशत 60 है लेकिन चुनावी मैदान में अब पार्टियां पिछड़ा आरक्षण 14 से 27% करना चाहती हैं।