जबलपुर : एमपी चुनाव के आख़िरी दिन ही हैं लिहाजा सभी सियासी दल अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं और अब टी-20 की रफ्तार में चुनावी दौरे हो रहे हैं | सूबे में जहां एक ओर शिवराज सरकार सत्ता का चौका मारने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर 15 बरस का वनवास झेल रही कांग्रेस भी सत्ता में कमबैक की हुंकार भर रही है |
भाजपा सेनापति का एमपी के संस्कारधानी में हल्लाबोल :
मां नर्मदा के तट में बसे जबलपुर शहर का अपना ही एक रुतवा है और फिर चुनाव का वक्त हो तो एमपी की इस संस्कारधानी के क्या कहने ! शुक्रवार देर शाम सत्ताधारीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नें जबलपुर के सिहोरा में चुनावी सभा को सम्बोधित किया, सिहोरा एमपी बीजेपी मुखिया श्री राकेश सिंह का संसदीय क्षेत्र है |
उन्होंने नर्मदा नदी के बारे में कहा कि ” गंगा में स्नान करने से पाप धुलते हैं, जबकि नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से पाप धुल जाते हैं ” , एमपी में मां नर्मदा को जीवन दायिनी बताया | और कहा कि जबलपुर की कई खूबियों के कारण आचार्य विनोबा भावे नें शहर को संस्कारधानी कहा |
क्या घुसपैठियों के मौसी के लड़के हैं राहुल : अमित शाह
अमित शाह जहां एक तरफ मोदी सरकार की योजनाएं गिना रहे थे वहीं विपक्ष पर जुबानी रॉकेट छोंड़ रहे थे | एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा व कहा कि ” क्या राहुल बाबा घुसपैठियों के मौसी के लड़के लगते हैं ? उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार के आने के बाद सबसे पहला काम देश को सुरक्षित करने का किया है |
इसके अलावा सेना की तारीफ़ में भी कसीदे पढ़े व कहा कि शहादत का बदला लेने में पहले अमेरिका व इजरायल जैसे सिर्फ 2 देशों का नाम आता है लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत इस लिस्ट में तीसरा देश है |
हालांकि इन सभाओं द्वारा सूबे की जनता कितना प्रभावित होगी यह कहना मुश्किल है ? लेकिन यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इन आरोपों का जबाब किस तरीके से देगी क्योंकि कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ दमखम दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोंड़ रही है |