दिल्ली में फ़ँसे देशभर के छात्रों के लिए आगे आया ABVP, देगा हर जरूरी सामग्री

नईदिल्ली : लॉक डाउन से दिल्ली में देशभर के फ़ँसे छात्रों को ABVP सदस्यों द्वारा सहायता अभियान चलाया जाएगा।

कोरोना महामारी के बीच देश भर के लोग व कई संगठन लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। वहीं ABVP की दिल्ली यूनिट नें आज ऐलान किया है कि जो छात्र/छात्राएँ दिल्ली में कोरोना के कारण घोषित लॉक डाउन में घर नहीं जा पाए हैं, उन्हें ज़रूरत का सामान विद्यार्थी परिषद के सदस्य पहुंचाएँगे।

इसके लिए ABVP दिल्ली में अपने दिल्ली के पदाधिकारियों के नम्बर भी सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ नें भी इसमें छात्रों को सहायता करने के लिए नाम जारी किया है।

आपको बता दें कि अचानक लॉक डाउन होने से दिल्ली में पढ़ने वाले कई छात्र दिल्ली में ही फ़ँसे हुए थे। जीटीबी नगर, आदर्शनगर, मुखर्जी नगर जैसे कोचिंग वाले क्षेत्रों व DU में पढ़ने वाले छात्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जिसके लिए ABVP नें मोर्चा संभाला है।

उधर UP के लोगों को दिल्ली स्थित UP भवन में रहने के लिए जगह व खाने पीने का इंतजाम भी दिल्ली सरकार द्वारा कराया गया है।