नईदिली : CAA विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें पाक परस्त लोगों को निशाना बनाते हुए टिप्पणी कर दी है।
देश में CAA पर राजनीति अभी भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है, समर्थन या विरोध कई जगहों पर मार्च व रैली निकाली जा रही हैं।
इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें अपने एक बयान में कहा “खाएं यहां का और गुणगान करें पाक का, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगा।”
खाए यहां का और गुणगान करें पाक का, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 16, 2020
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा “नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों का चैप्टर बंद हो चुका है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी CAA को समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी लाइन के कारण वे चुप हैं। नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने का कानून है नागरिकता छीनने का नहीं।”
इसके अलावा खट्टर नें CAA को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदम को देशहित में व साहसिक बताते हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए बीते 15 जनवरी को पानीपत में CAA जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित किया व जन समर्थन प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।