CAA के समर्थन में उतरे अमेरिकी NRI, बोले- पाकिस्तान बंद करे हिंदुओं पर अत्याचार !

कोलोराडो (US) : दिल्ली हिंसा के बीच अमरिकी शहर डेनवर में CAA समर्थन मार्च निकाला गया।

एक ओर जहां CAA को लेकर भारत की राजधानी दिल्ली में इसी हफ्ते भयंकर हिंसा हुई और 40 लोगों की जानें भी चली गईं। उधर इसी CAA के समर्थन में अमरीकी शहर डेनवर में रैली निकाली गई।

आपको बता दें कि डेनवर अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी है और इस राज्य का सबसे बड़ा नगर भी है।

पहाड़ी पर्वत की तलहटी में दक्षिणी प्लैट नदी तट पर बसा हुए डेनवर शहर में शनिवार 29 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में NRI इकट्ठा हुए। और इन प्रवासी भारतीयों नें CAA के समर्थन में लगभग 0.5 किलोमीटर मार्च निकाला।

CAA Support March Denver, US

इन NRI लोगों नें डेनवर के स्टेट कैपिटल बिल्डिंग के सामने CAA के समर्थन में लोगों को संबोधित कर CAA का समर्थन किया। मार्च में मौजूद लोगों ने “पाकिस्तान स्टॉप माइनॉरिटी परसिक्यूशन” जैसे पोस्टर बैनर्स के माध्यम से कानून को पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के हित में बताया।

इसके अलावा लोगों नें कहा कि 1947 में पाकिस्तान में हिंदू 25% थे जोकि अब 1% ही रह गए हैं। इसलिए ये कानून अल्पसंख्यकों (तीन देशों) की सहायता व रक्षा दोनों करता है।

CAA Supporter in US State Colorado

एक तरफ जहां विरोधी दल इसे कई तरीकों से असंवैधानिक करार कर रहे उसपर NRI नें कहा कि CAA लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पास हुआ है।

मार्च में भाग लेने वाली NRI स्तुति पांडेय खुद कार्यक्रम की तैयारी में रही उन्होंने कानून पर साफ तौर पर कहा कि भारत का पढ़ा लिखा युवा कानून का समर्थन करता है।

वहीं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्तुति नें बताया कि अपने जोश को ऊंचा रखने के लिए उन्होंने भारतीय और अमेरिकी दोनों देशभक्ति गीतों को बजाया ! और बाद में यहाँ हमनें “वंदे-मातरम” की धुन पर मार्च किया !

NRI Support CAA (Woman in Yellow, Stuti Pandey)

अंत में स्तुति नें कहा कि सताए गए अल्पसंख्यकों और सम्मान के जीवन के लिए उनके अधिकारों के लिए CAA का पुरजोर समर्थन है।

वहीं मार्च का हिस्सा रहे एक और NRI बिजय एरा नें कहा कि “CAA समर्थन मार्च का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ, वन्दे मातरम ।”

कार्यक्रम में अंत में लोगों ने वंदे मातरम, वी सपोर्ट CAA, NRI सपोर्ट CAA, के नारे भी लगाए।