लखनऊ(ब्यूरो): सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट की मांग कर डाली है। पहले सवर्णो पर टैक्स फिर अहीर रेजिमेंट की बात से अखिलेश यादव देश को जातिय समीकरण में धकेलने का भरपूर प्रयास कर रहे है।
वही अखिलेश के अहीर रेजिमेंट की बात से तमतमाए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने चमार रेजिमेंट बनाये जाने की मांग कर डाली है।
पहले से ही सपा बसपा के गठबंधन से नाराज चल रहे चंद्रशेखर ने एक बार फिर सपा की धज्जिया उधेड़ना का कार्य किया है।
चंद्रेशखर ने ट्वीट कर अखिलेश पर दो पांच करने का आरोप लगाया है, ट्वीट में भीम आर्मी संस्थापक ने लिखा की “अखिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परन्तु चमार रेजिमेंट को भूल गए,जबकि हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे है अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है”।
अखिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परन्तु चमार रेजिमेंट को भूल गए,जबकि हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे है अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है प्रमोशन में रिज़र्वेशन बिल पर भी आपने अबतक जुबान नही खोली है @yadavakhilesh
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 6, 2019
इसे के साथ उन्होंने आगे कहा की प्रमोशन में रिज़र्वेशन बिल पर भी अखिलेश ने अब तक जुबान नही खोली है।
आपको बता दे की चमार रेजिमेंट अंग्रेजो ने सर्वप्रथम 1943 में बनाई थी जिसने सिर्फ 3 साल लम्बा सफर ही तय किया था और 1946 में बंद भी कर दी गयी थी ।