“रोटी पलटोगे नहीं तो जल जाएगी” : अखिलेश यादव

एमपी के रीवा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा, कहा जो सबसे बढ़िया शराब बनाता था वो परदेश फरार हो गया; और कांग्रेसियों से गठबंधन ठीक नहीं हुआ "

रीवा (एमपी) : चलिए बात करते हैं एमपी में सियासी हलचल की तो बस बमुश्किल एक हफ़्ते में सूबे में मतदान होने हैं लिहाज़ा चुनावी सरगर्मियां अब अपनें चरम पर हैं | सूबे में 1 ही चरण में 28 नवं. को मतदाता तय करेंगे अबकी बार किसकी सरकार ?

कांग्रेस 1 तो भाजपा नें 2 गड्ढों वाला शौचालय बनवाया है : अखिलेश यादव

चुनाव की नजदीकियां बढ़ी हैं और अब सभी बड़े सियासतदानों की बड़ी बड़ी सभाएं एमपी में हो रही हैं, इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है | गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें रीवा के गुढ़ में सपा उम्मीदवार कपिध्वज सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा की | इस दौरान उन्होंने देश की दोनों बड़ी पार्टियों को आड़ों हाँथ लिया और कई आरोप भी लगाए |

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा में कोई फर्क नहीं है, और कांग्रेसियों के साथ मेरा गठबंधन ठीक नहीं हुआ | इधर आपको बता दें कि सपा पूरे सूबे की सभी 230 सीटों पर चुनावी मैदान में है हालांकि अभी भी उनकी पार्टी की कोशिश थी कि बसपा से गठजोड़ हो लेकिन बहन जी व भैयाजी के पार्टी की बात नहीं बन पाई  |

twitter file

 

अच्छी शराब बनाने वाला फरार हो गया : आरोप 

भाषण में उन्होंने किसान, जीएसटी, डीजल-पेट्रोल, कालाधन, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से द्वारा मोदी सरकार पर जुबानी रॉकेट छोंड़े | उन्होंने आरोप लगाया कि विजय माल्या, नीरव मोदी के अलावा 42 हजार लोग हैं जो परदेश में कारोबार कर रहे हैं | और कहा कि देश में जो सबसे अच्छी शराब बनाता था वो विदेश में फरारी काट रहा है |

उन्होंने किसानों की समस्याओं पर ज्यादा फोकस किया और कहा कि ” अगर समाजवादियों की सरकार आई तो सूबे के किसानों का पूरा कर्ज माफ़ करेंगे | ”  और शिवराज सरकार के लिए भी तंज कसते हुए कहा कि ” रोटी पलटोगे नहीं तो जल जाएगी | “