प्रूफ वालों को वायुसेना का करारा जबाव ‘हम टारगेट उड़ाते हैं लाशें गिनना काम नहीं…’

कोयम्बटूर : संवाददाता सम्मेलन में वायुसेना चीफ़ बीएस धनोआ नें सेना द्वारा की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर उठाए गए विभन्न सवालों पर दिया सीधा जवाब

नईदिल्ली : बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सबूत मागने वालों को वायुसेना नें करारा जवाब देते हुए कहा कि ” हम यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कितने लोग मारे गए। ”

धनोआ ने कहा, ‘‘ हम मरने वालों की गिनती नहीं करते। हम बस इतना गिनते हैं कि कितने ठिकानों पर निशाने लगे और कितनों पर नहीं। ’’

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अभियान के बाद क्षति आकलन में केवल उन लक्ष्यों की गिनती की जाती है जिनपर निशाना लगा और जिनपर नहीं ।

धनोआ ने कहा, ‘‘ हम मरने वाले लोगों की गिनती नहीं करते। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वहां कितने लोग मौजूद थे।’’

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की संख्या के संबंध में बयान सरकार जारी करेगी।

बम के निशानों से दूर गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी रिपोर्ट इससे बिल्कुल अलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने बयान में निशाने की स्पष्ट व्याख्या की है। और अगर हमारा प्लान लक्ष्य को निशाना बनाने की थी तो हमने उसे निशाना बनाया। अन्यथा बौखला कर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई क्यों करता। ’’