कांग्रेस प्रवक्ता का इस्तीफ़ा बोलीं, ‘मुझे, बच्चों व परिवार को गाली, धमकी व बदनामी मिली जो याद नहीं दिलाना चाहती…’

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा, पार्टी नेताओं द्वारा कथित बदसलूकी केस से नाराज थीं प्रियंका

नईदिल्ली : प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी नें सभी पदों से इस्तीफ़ा देते हुए कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं |

मथुरा में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा कथित बदसलूकी और बाद में पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन नेताओं के निलम्बन वापस लेने के फैसले पर प्रियंका नाराज़ थीं | हालांकि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई कि वो पार्टी से इस्तीफे दे सकती हैं लेकिन अंततः 18 अप्रैल, 2019 गुरुवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौप दिया है |

अपने इस्तीफे में उन्होंने कुछ गंभीर बातें भी लिखी हैं, उन्होंने लिखा कि “मैं आपको (राहुल गांधी) को याद नहीं दिलाना चाहती जो मैंने पार्टी में रहते हुए व्यक्तिगत धमकी, बदसलूकी और गाली का भी सामना किया यहाँ तक मेरे बच्चों व परिवार को भी इसका सामना करना पड़ा” |

इसके आगे उन्होंने लिखा कि “पिछले कुछ हफ़्तों में कई चीजों नें मुझे एहसास दिलाया कि मेरे कामों में पार्टी में तबज्जों नहीं दी गयी और इसी समय पार्टी में ज्यादा दिन रहना मेरे अस्मिता व आत्मसम्मान कीमत चुकाना होगा” |

हालांकि अब देखना होगा कि राहुल गांधी एंड कंपनी प्रियंका चतुर्वेदी का इस्तीफ़ा कब स्वीकार करती है |