काशी अयोध्या के बाद योगी सरकार ने मथुरा का शुरू किया कायाकल्प, वर्षों बाद जगमगाया कुसुम सरोवर

मथुरा: उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ वाली सरकार में काशी, अयोध्या के बाद मथुरा का कायाकल्प प्रारंभ हो चुका है।दरअसल 2017 से पहले वीरान पड़े मथुरा के कुसुम सरोवर की ताज़तस्वीरें आई है। जिसमें नवरात्रि की पूर्व संध्या पर सरोवर करंग बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया है।

इसको लेकर योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो साझा कर भाजपा सरकार की तारीफ की है।

शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि “मोदी जी और योगी जी की अगुवाई में देखिए काशी, अयोध्या के बाद अब मथुरा का कायाकल्प, ये तस्वीर कुसुम सरोवर की है जो 2017 से पहले वीरान पड़ा था, जय जय श्री कृष्णा।”

मथुरा कोर्ट में कृष्णजन्म भूमि केस की सुनवाई जारी:

उधर मथुरा अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि से सटे मस्जिद को हटाने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। इसी बीच मथुरा अदालत ने केस के सभी विपक्षियों को नोटिस भी जारी किया है। केस में अब अगली सुनवाई 18 नवंबर, 2020 को होगी।