मुंबई : अर्नब के बाद अमीश देवगन पर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।
पिछ्ले दिनों महाराष्ट्र में अर्नब गोस्वामी का मुद्दा सुर्खियां बटोरता रहा। अब न्यूज 18 एंकर अमीष देवगन के खिलाफ भी मुंबई में FIR दर्ज कराया गया है। एंकर अमीश देवगन पर आरोप है कि उन्होंने 1 मई, 2020 को अपने शो आर पार पर कथित झूठी खबर चलाई।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले के अनुसार मुंबई के कुर्ला मस्जिद में मुस्लिमों द्वारा नमाज अदा करने पर किए गए झूठे दावे के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की गई है।
देवगन पर मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में IPC धाराओं 129a व 124a के तहत पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत कांग्रेस से जुड़े संगठन पब्लिक ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष, अजीम खान एवं NGO पब्लिक केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शहजाद खान ने दर्ज कराई है।
अमीश देवगन के न्यूज़ 18 चैनल पर, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप पब्लिक केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शहजाद खान द्वारा लगाया गया है।
अब अमीश नें FIR को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस नेता को जवाब में कहा कि “कोशिश करते रहो, तुम फाँसी भी लगवा दो या आपातकाल भी लगवा दो तब भी सच बोलते रहेंगे पोल खोलते रहेंगे। पुलिस से बदसलूकी होगी तो खुलासा ज़रूर किया जाएगा।”
Keep trying
तुम फाँसी भी लगवा दो या आपातकाल भी लगवा दो । तब भी सच बोलते रहेंगे पोल खोलते रहेंगे ।#Police से बदसलूकी होगी तो expose ज़रूर किया जाएगा । https://t.co/6xVExaYvDL— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) May 6, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】