इस्लामाबाद (Pak) : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के केस आते ही शिक्षण संस्थान बंद करने पड़ गए हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है। हाल ही में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो केस का पता चला है, पहला पाकिस्तान के कराची और दूसरा इस्लामाबाद में।
उधर स्थिति बिगड़ते देख पाए गए पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में मार्च तक के लिए शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक आधिकारिक घोषणा में बलूचिस्तान के सभी प्राइवेट व सरकारी शिक्षण संस्थान 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
The government of Sindh has extended the closure of educational institutions from a two-day period starting February 27, 2020, to Monday, March 2, 2020.#GeoNews
— Geo English (@geonews_english) February 27, 2020
इसके अलावा बलूचिस्तान में प्रांतीय सरकार ने चल रहे मैट्रिक परीक्षा को भी हालात बिगड़ने के कारण बीच में ही रोक दिया है और कहा कि बाकी पेपर आने वाले समय में किए जाएंगे।
बलूचिस्तान सरकार के शिक्षा मंत्री नें इसके पीछे तर्क दिया है कि यह बच्चों को सुरक्षा देने ज्यादा जरूरी है इसलिए एहतियातन बचाव के कदम उठाए गए हैं।
वहीं पाकिस्तान में बलोचिस्तान के अलावा दूसरे प्रांत सिंध में भी 27 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेज व मदरसा बंद कर दिए गए हैं।