BJP आरक्षण ख़त्म करे तो बंद हो जाएगी बंटवारे की राजनीति- बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी नें आरक्षण को बंटवारे की राजनीति बताके इसे ख़त्म करने की माँग की है।

बॉलीवुड में भी आरक्षण को लेकर अब आवाज उठाई जा रही है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस पूजा बेदी नें आरक्षण ख़त्म करने की वक़ालत की है।

एक बयान में पूजा नें कहा कि “मुझे लगता है कि यह बहुत सकारात्मक है कि भाजपा आरक्षण-कोटा व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है !”

आगे पूजा नें आरक्षण को बंटवारे की राजनीति बताते हुए कहा कि “यदि हम मेरिट और एक भारत में विश्वास करते हैं और बंटवारे की राजनीति ख़त्म करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आरक्षण खत्म करना सही दिशा में एक कदम है।”

अंत में कहा कि “यह आरक्षण प्रणाली हमेशा के लिए  अधिकार नहीं हो सकता है।”

आपको बता दें कि पूजा बेदी मशहूर TV एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं। पूजा बेदी नें कई हिट फिल्मों जैसे ‘विषकन्या’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, शक्ति में बतौर एक्ट्रेस काम किया है।

इसके अलावा पूजा कई प्रमुख अखबारों जैसे टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखती रही हैं।