मुंबई : देश में आरक्षण की स्थिति को लेकर ख़िलाफ़त की आवाज़ उठाई गई है जोकि बॉलीबुड परिवार से है।
वैसे तो कुछेक कारणों बस देश में आरक्षण का मुद्दा चुनाव से लेकर दूसरे मौकों पर बना रहता है। लेकिन इसको लेकर नामी गिरामी चेहरे भी ख़िलाफ़त के जोर आजमाइश लगाने लगे हैं।
जी हाँ बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के परिवार ज़्यादा बताएं तो उनकी बहन रंगोली चंदेल नें देश में आरक्षण की स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
रंगोली के बारे में बताएं तो वो एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वो एसिड अटैक पीड़िता भी रह चुकी हैं। रंगोली समय समय पर सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर सामाजिक व आवश्यक मुद्दों पर राय रखती हैं।
रंगोली नें आरक्षण को लेकर कहा “मेरा भाई लगभग 8 साल से पायलट की नौकरी के लिए कोशिश कर रहा है लेकिन एक सामान्य वर्ग से आने वाला कैसे नौकरी पा सकता है। पहले किंगफिशर फिर जेट अब एयरइंडिया अफ़सोस की स्थिति।”
(Contd)…. my brother trying to get a job as a pilot for almost 8 years now between reservations and corrupt politicians how a general catagory person suppose to get a job? First kingfisher then jet now AirIndia …sorry state of affairs ..
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 5, 2020
अर्थात रंगोली के बयान के मतलब यही था कि 8 साल से उनका भाई 8 की नौकरी के लिए कोशिश कर रहा मग़र आरक्षण के कारण पहले किंगफिशर फ़िर जेट और अब एयरइंडिया में नौकरी पाने से चूक गया।
और ऐसे में आरक्षण की स्थिति दुखद है। जिसकी शिकायत रंगोली देश की भ्रष्ट नेताओं के ज़रिए कर रही हैं।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]