CAB पर ऐक्ट्रेस कंगना: ‘3% लोग टैक्स देते हैं, तो आपको बस-ट्रेन जलाने का अधिकार कौन दिया’

मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत नें CAB के दौरान हिंसा-आगजनी करने वालों को कड़ी नसीहत देते हुए पूछा ये अधिकार कौन दिया।

CAA व NRC के चल रहे बवाल के बीच बॉलीवुड के कई सितारे भी इस राजनीति में कूद आए हैं कुछ सितारे इस इन कानूनों का विरोध तो कुछ इसके समर्थन में भी खड़े हुए हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस कानून के बारे में अपनी राय रखी है।

Kangana Ranaut
कंगना नें देशभर में विरोध के नामपर हिंसा व आगजनी करने वालों को कठघरे में खड़ा किया और खूब खरी खोटी सुनाई।
एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से जब बातचीत कर रही थीं थी तो इस बारे में प्रश्न पूछा गया कि “देशभर में सीएबी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं कई बॉलीवुड सितारों ने भी इसका विरोध किया इसे संविधान के खिलाफ बताया, नागरिक व कलाकार के तौर पर कंगना की क्या राय है ?”
Kangana
इन प्रश्नों का जवाब देते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत नें कहा “जब भी आप किसी चीज का प्रदर्शन करते हैं सबसे पहले जरूरी होता है कि हिंसा को ना आने दे। पूरी जनसंख्या का 3-4% हिस्सा ही होता है जो टैक्स देता है बाकी उसके भरोसे रहते हैं। तो आपको बसे व ट्रेनों को जलाने का, देश में बवाल मचाने का, अधिकार कौन देता है ! इस पर विचार करना होगा !”

“क्योंकि एक बस 80-90 लाख की होती है यह कोई छोटी कीमत नहीं होती, जो देश की हालत है भुखमरी से लोग मर रहे हैं, लोग कुपोषण से ग्रस्त हैं।”

Actress Kangana Ranaut
आगे उन्होंने सरकार पर कहा कि “उन्होंने ये बातें घोषणापत्र में लिखकर बताई हैं, इसी से सत्ता पाई है, तो क्या ये लोकतंत्र नहीं है !”

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]