बायकुला (महाराष्ट्र) : 21 लाख की फैन फॉलोइंग वाले एक्टर एजाज खान को नोटा से भी कम वोट मिले और उनकी करारी हार हुई है।
बॉलीवुड कलाकार एजाज खान पहली बार चुनावी मैदान में उतरे लेकिन बुरी तरह पिट गए।
एजाज खान, जिन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, वे बाइकुला विधानसभा क्षेत्र में केवल 2174 मत पाने में सफल रहे।
एजाज खान को केवल 1.74 प्रतिशत मत मिले । इस सीट पर शिवसेना के यामिनी यशवंत जाधव ने जीत दर्ज की है, जिन्हें 51,180 वोट मिले हैं।
जाधव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के वारिस पठान को हराया, जिन्हें 31149 वोट मिले। वोटों की संख्या के मामले में तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस के अन्ना चव्हाण थे।
पांचवां-सबसे अधिक वोट किसी उम्मीदवार को नहीं मिला, लेकिन NOTA विकल्प के लिए जिसे 2791 वोट और 2.24 फीसदी वोट शेयर मिले। वोटों के मामले में अजाज़ खान पांचवें स्थान पर थे।
अजाज़ खान ने 5 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर लड़े एक्टर एजाज खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं ज़ाहिर तौर पर यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।
लेकिन सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग का फ़ायदा एजाज की वोटिंग पर कहीं नहीं दिखा आपको बता दें कि इत्तेफाकन फेसबुक में उनके 21 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि उन्हें लगभग 21सौ मिले हैं ।