मुंबई : तड़वी केस में कोर्ट की सुनवाई के दौरान लड़कियों नें कहा कि “पुलिस भी इनके साथ मिली हुई है और उनकी कोई कुछ नहीं सुनता |”
23 मई को मुंबई के नायर हास्पिटल में हुई डाक्टर पायल तडवी की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझने की बजाय और रहस्यमयी होती नजर आ रही है | पायल की मौत पर परिजनों के मौखिक बयानों पर पायल की ही 3 सीनियर्स पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया और अब उनपर SC-ST एक्ट के तहत सभी धाराएं लगेगी |
इस मामले में सोमवार को मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई उस दौरान तीनों डाक्टर नें पायल के पति सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया | और जब उन्हें बायकुला जेल ले जाना था उस दौरान करीब 15 मिनट तक वो चीखती और रोटी कोर्ट नें उनकी न्यायिक हिरासत 23 जून तक बढ़ा दी है और अगली सुनवाई 17 जून को होनी है |
हालांकि पायल के पति सलमान नें इन आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि “मैं इनसे पायल की मौत के बाद ही मिला हूँ बस वो भी एक बार |”
ये सुनते ही उन लड़कियों नें कहा कि “ये षड्यंत्र है, पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है, सबके सब मिले हुए हैं |”
आरोपिता आहूजा नें कहा कि “सलमान नें तो हमको धमकी भी दी थी उसका CCTV फूटेज है लेकिन कोई देखना नहीं चाहता |”
जब कोर्ट की सुनवाई खत्म हुई उस दौरान तीनों लड़कियां परिजनों के सामने काफ़ी देर तक चीख चीख कर चिल्लाती रहीं हालांकि उन्होंने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की |
आरोप में फंसी लड़कियों नें कहा कि “सबके सब मिले हुए हैं, कोई नहीं सुनता | हमारी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई केवल इसलिए कि हम पर किसी नें आरोप लगा दिए, हम आरोपी नहीं हैं |”
आहूजा नें आगे ये भी कहा कि “पहले भी ख़ूब मार चुके हैं, कुछ भी बोलो तो मुंह पे मार देते हैं |”