इस तरह के कई लगातार ट्रेंड्स चलाए गए जिसका नेतृत्व बहुजन चिंतक, प्रोफेसर दिलीप मंडल, लेखक हंसराज मीणा जैसे लोगों द्वारा किया गया।
अब मीडिया के लिए बनी खबर. देश के दूसरे सबसे बड़े इंग्लिश न्यूज पेपर में. इस खबर में ट्वीटर ने झूठ बोला है. #बेशर्मजातिवादीट्विटर https://t.co/ZgcxZtnU42
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 5, 2019
पिछले दिनों “ब्राह्मणवादी ट्विटर” नामक ट्रेंड कराया गया। कहा गया कि ट्विटर पर गैर ब्राह्मणों का ज्यादा प्रभुत्व है इसमें भी बहुजनों के लिए बराबर हिस्सेदारी मिले। कुछ नें इसमें कोटा तय करने की बात कही, दिलीप मंडल बोले 500 गैर राजनीतिक बहुजनों के ट्विटर को वेरिफाई किया जाए।
पुलिस प्रशासन और ट्विटर के अधिकारियों ने भीम आर्मी के एक डेलिगेशन को बातचीत के आमंत्रित किया है भीम आर्मी की टीम ट्विटर के अधिकारियों के साथ बातचीत करती हुई भीम आर्मी ने ट्विटर के अधिकारियों को बोल दिया है कि जातिवादी रवैया हम नही चलने देंगे। @dilipmandal #ब्राह्मणवादीट्विटर pic.twitter.com/DFzPWoOmDb
— कुश अम्बेडकरवादी (@Kush_voice) November 4, 2019
जिसमें एक ख़ास वर्ग के लिए उसके पवित्र संस्कार यानी जनेऊ को सुअर के साथ तुलना, भद्दी भद्दी टिप्पणी आदि किए गए।
ब्राह्मणवाद एक ऐसी आतंकी विचारधारा है जो इंसान को इंसान से नफ़रत करना सिखाती है, वर्ण व्यवस्था का पालन करती है, वह गैर बराबरी को निभाती है, स्वयं के हित के लिए दूसरों का गला काटने मे विश्वास रखती है,
इस आतंकवादी सोंच का परिणाम ही है कि छूआछूत ज़ारी है #ब्राह्मणवादीट्विटर
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) November 3, 2019
इसके अलावा #TwitterHatesSCSTOBCMuslims यानी ट्विटर दलित पिछड़ों व मुस्लिमों से नफ़रत करता है।
भारत का जातिवादी मीडिया ‘ट्विटर बनाम दलित’ बता रहा है. जबकि ये दरअसल यह है – #TwitterHatesSCSTOBCMuslims #JaiBhimJaiMandalJaiBirsa
समझ में नहीं आता क्या?
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 6, 2019
#CastiestTwitter यानी जातिवादी ट्विटर, #JaiBhimTwitter जिसमें ख़ुद कांग्रेस नें ट्विटर को जातिवादी होने का आरोप लगाया।
ट्विटर @TwitterIndia को भेदभावपूर्ण व्यवहार से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। #JaiBhimTwitter
— Dalit Congress (@INCSCDept) November 2, 2019
बात आगे बढ़ी ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को निशाना बनाया गया उन्हें भी जातिवादी करार किया गया।
और मनीष माहेश्वरी @manishm345, मजा आ रहा है न? #cancelallBlueTicksinIndia
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 6, 2019
अब असल में मुद्दा ये था कि लेखक हंसराज मीणा का ट्विटर नें अकाउंट उसकी नीतियों के उल्लंघन के कारण सस्पेंड कर दिया था। लोगों नें इसका विरोध किया, मीणा का अकाउंट फ़िर से वापस सक्रिय किया जाए इसके लिए कई पत्रकारों नें भी ट्विटर को जातिवादी बताकर ट्रेंड का समर्थन किया।
ट्विटर आज गंदगी पर उतर आया है. कल रात से अब तक ढाई सौ से ज्यादा एकाउंट को सस्पेंड या ब्लॉक कर चुका है या नोटिस भेज चुका है. प्रो. रतन लाल, कुश आंबेडकरवादी, किरण यादव, हंसराज मीणा, ट्राइबल आर्मी…. #TwitterHatesSCSTOBCMuslims
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 5, 2019
बाद में चन्द्रशेखर रावण की भीम आर्मी भी कूद गई, ट्विटर के हेड ऑफ़िस मुंबई में घेराव करने पहुंच गई, पुलिस नें मोर्चा संभाला और भीम आर्मी को बैरंग वापस भेज दिया।
ट्विटर इंडिया के मुंबई ऑफिस में #BhimArmy के डेलिगेशन के साथ वार्ता करते ट्विटर के अधिकारी. आज ट्विटर के मुंबई ऑफिस में कोई काम नहीं हो पाया. भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां लगातार मौजूद रहे. ट्विटर ने 24 घंटे के अंदर सुधार करने का वादा किया है. #verifySCSTOBCMinority pic.twitter.com/tNo46hutQR
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 4, 2019
कहानी आगे बढ़ती है प्रोफेसर दिलीप मंडल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर नें वेरिफाई कर दिया और उन्हें ब्लू टिक मिल गया।
अब जो बात की गई ट्विटर के जातिवादी होने की तो यदि ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करता है या ब्लू टिक नही देता वो उसकी नीति है और ये सभी के साथ होता है न कि पिछड़े दलितों के लिए किया गया जैसा दिलीप मंडल नें आरोप लगाए।
रोहित, अभी तो पार्टी शुरू हुई है. वैसे कुछ दिनों से तुम नफरत फैलाने वाले शो करना बंद कर दिया है, ये अच्छी बात है. #JaiBhimJaiPeriyar https://t.co/jJcJH0HvBS
— Prof. Dilip Mandal (@dilipmandal) November 7, 2019
अब आते हैं इसके जवाब में तो आज़तक के पत्रकार RC राहुल जोकि आज़तक के आउटपुट एडिटर हैं उन्होंने दिलीप मंडल के नेतृत्व में चलाए गए ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में पूछा कि “ट्विटर इंडिया भेदभाव करता है ? जाति विशेष के लोगों को ब्लूटिक नहीं देता ?”
राहुल नें ख़ुद के उदाहरण से बताया कि वो ब्राह्मण है उन्होंने नें भी वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक नही किया गया। तो भी ट्विटर जातिवाद करता है ? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “अब ट्विटर वेरिफिकेशन में आरक्षण चाहिए क्या ?”
. @TwitterIndia भेदभाव करता है? जाति विशेष के लोगों को ब्लूटिक नहीं देता?
वैसे मैं तो ब्राह्मण हूँ मैंने भी महीनो से आवेदन दे रखा है मुझे भी ब्लू टिक नही मिला।दरअसल कुछ लोगों को पीड़ित दिखने की बीमारी है। हर बात पर जाति का रोना। #वेरिफ़िकेशन में भी #आरक्षण करा दिया जाए? https://t.co/nEKDvbizPH
— RC Shukl (@RC_Shukl) November 6, 2019
राहुल कहते हैं “वैसे मैं तो ब्राह्मण हूँ मैंने भी महीनों से आवेदन दे रखा है मुझे भी ब्लू टिक नहीं मिला।”
दरअसल कुछ लोगों को पीड़ित दिखने की बीमारी है, हर बात पर जाति का रोना, वेरिफ़िकेशन में भी आरक्षण करा दिया जाए ?”
??? यही दिन देखना रह गया था बस! https://t.co/x0cPehdDMC
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) November 6, 2019
इसपर आज़तक एंकर TV पत्रकार रोहित सरदाना नें तंज कसते हुए कहा कि “अब यही देखना बाकी रह गया था ?”