नईदिल्ली : गरीबी से जोड़ते हुए एंकर चित्रा त्रिपाठी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर माँग उठाई है।
ग़रीबी और जनसंख्या में बड़ा निकट संबंध होता है। ऐसी ही गोरखपुर की घटना को लेकर आजतक की डेप्युटी एडिटर व एंकर चित्रा त्रिपाठी नें जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की है।
पहले तो सम्बंधित घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चित्रा नें कहा कि “मानवीय क्षति अपूरणीय होती है, और किसी परिवार का कमाने वाला चला जाये तो फिर इससे बड़ा वज्रपात पूरे परिवार के लिये कुछ हो नहीं सकता।”
इसके आगे उस परिवार की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए चित्रा नें देश में जनसंख्या कानून की बात कही। उन्होंने कहा कि “इस खबर का दूसरा पहलू भी है- ये गरीब महिला अकेले पाँच बच्चों को कैसे पालेगी ? इसीलिये जनसंख्या नियंत्रण बहुत ज़्यादा जरुरी है।”
मानवीय क्षति अपूरणीय होती है,और किसी परिवार का कमाने वाला चला जाये तो फिर इससे बड़ा वज्रपात पूरे परिवार के लिये कुछ हो नहीं सकता.
लेकिन इस खबर का दूसरा पहलू भी है-
ये गरीब महिला अकेले पाँच बच्चों को कैसे पालेगी?
इसीलिये जनसंख्या नियंत्रण बहुत ज़्यादा जरुरी है.
? https://t.co/aqY6xAFgLi— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 21, 2020
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चित्रा नें जनसंख्या के लिए कानून की बात की हो, इससे पहले भी उन्होंने इसकी आवश्यकता बताई थी। वहीं बीते संसद सत्र में भी शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने प्राइवेट मेम्बर बिल के जरिए लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】