JNU में रोड का नाम बदल पहली बार हुआ ‘सावरकर रोड’, आग बबूला हुईं आईशी घोष !

JNU कैंपस : पहली बार JNU में रोड का नाम बदलकर वीर सावरकर पर कर दिया गया है। 

देश की जानी मानी यूनिवर्सिटी JNU एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। दरअसल JNU से पढ़े एक प्रोफेसर अभिनव प्रकाश नें JNU कैंपस की फोटो शेयर कर बताया है कि कैंपस में एक रोड का नाम बदलकर वीर सावरकर के नाम पर कर दिया गया है।

ये रोड सुबनसीर हॉस्टल से होते हुए IIMC की तरफ जाती है। जिसका नाम अब वीडी सावरकर मार्ग दिया गया है।

उधर JNU के वामपंथी गुटों नें इस कदम का विरोध करना भी शुरू कर दिया है। JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वाकये का जिक्र किया है।

JNU छात्र नेता आइशी घोष ने एक ट्वीट में लिखा है, “यह JNU की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस व्यक्ति (सावरकर) का नाम इस यूनिवर्सिटी में दिया गया है।”

आइशी घोष ने आगे लिखा, “सावरकर और उनके लोगों के लिए यूनिवर्सिटी में न पहले कोई जगह थी, न कभी होगी।”

उधर JNU से जुड़े राष्ट्रवादी गुट वीर सावरकर के नाम पर रोड का नाम करने का समर्थन भी कर रहे हैं।