दुखद : नर्स नें SC-ST एक्ट में फंसाया था, परेशान डाक्टर नें लगाई फांसी

MP : सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर थे शिवम मिश्रा, स्टाफ़ नर्स नें कुछ दिन पहले ही दर्ज कराया था एट्रोसिटी एक्ट

सीधी (एमपी) : रविवार सुबह एमपी के सीधी जिला अंतर्गत एक युवा डॉक्टर की आत्महत्या करने की खबर मिलने के बाद आसपास क्वे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में पदस्थ चिकित्सक ने “डॉक्टर कॉलोनी” में अपने घर पर फांसी में लटक कर जान दे दी |
डाक्टर शिवम के ऊपर लगा था SC-ST एक्ट का केस :
स्थानीय सूचना सूत्रों की मानें तो सीधी जिले के चुहरट अस्पताल में डॉक्टर शिवम का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। स्टाफ नर्स अंजना मस्कोले ने रीवा निवासी शिवम के खिलाफ 4 माह पूर्व SC-ST एक्ट के तहत छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी । स्थानीय नेत्र सहायक एएच सिद्दीकी व केके पाण्डेय नाम का कर्मचारी इस मामले में गवाह थे।
इसीलिए कई महीने से डॉ. शिवम परेशान रहते थे। कहानी यह भी चल रही है कि जिस स्टाफ़ नर्स ने मामला दर्ज कराया था वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला विभागीय राजनीति के कारण उनके खिलाफ दर्ज कराया गया था।
मृतक के परिजनों नें लगाए आरोप :
डॉक्टर ने रविवार की सुबह वार्ड में भर्ती मरीजों का रूटीन चेकअप करने के बाद ये फैसला लिया है। जैसे ही डॉक्टर कालोनी के लोगों को पंखें से चिकित्सक के लटके होने की खबर लगी तो पुलिस सहित विभाग के आला-अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की जानकारी दी है। मृतक के परिजन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में पीएम कराने की बात पर अड़ गए।
फिर पुलिस प्रशासन की सहमति के बाद मेडिकल कॉलेज में पीएम कराने के लिए शव रवाना कर दिया गया है |  फिलहाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।