भड़काऊ बयान देने वाले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुई FIR !

मऊ (UP) : भड़काऊ बयान देने पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हुई है ।
विवादित बयान देने वाले UP के पूर्व पिछड़ा वर्ग मंत्री व सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ख़िलाफ़ मऊ के गोपागंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है ।

ये FIR भाजपा के स्थानीय नेता और राजभर समाज से ही आने वाले अखिलेश राजभर नें कराई है ।

आपको बता दें कि रविवार 25 अगस्त को राजभर UP के मऊ जिले के गोपागंज स्थित फ़त्तेपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे वहां उन्होंने विवादित बयान दिए थे ।

उन्होंने भाजपा नेताओं के लिए भले बुरे शब्द कहे । उन्होंने यहां तक कहा था कि “भाजपा नेताओं को जब भी देखता हूं, मन करता है सिर कलम कर दूं, जैसे सुहेलदेव महाराज दुश्मनों का किया करते थे ।”

इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाते हुए कहा था कि “हथियार उठाओ, वो भी बिना लाइसेंस का, और इन्हें जहाँ देखो मार दो ।”
इसके अलावा राम मंदिर के ऊपर भी राजभर नें टिप्पणी करते हुए कहा था कि हिन्दू के नाम पर योगी-मोदी झूठ बोल कर ठगने का काम करते हैं ।”
इसके बाद कहा था कि राम मंदिर में पिछड़ों और दलितों को भी हिस्सा चाहिए । मंदिर तभी बनेगा जब मंदिर का पुजारी पिछड़ी जाति और दलित जाति के बेटे बेटी को बनाया जाएगा ।”