एमपी की कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR

मध्यप्रदेश के सागर जिले की कोर्ट नें दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित "आप" पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रध्वज के अपमान मामले में FIR की दी इजाज़त

एमपी (सागर) : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के खिलाफ सागर की एक कोर्ट नें FIR दर्ज करने की इजाज़त दे दी है |

राष्ट्रध्वज के अपमान में फंस सकती है केजरीवाल एंड कंपनी :

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मामला आया है राष्ट्रध्वज के कथित अपमान को लेकर के जब एक कार्यक्रम में केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वज के अपमान की बात सामने आई |

जिसके लिए अब केजरीवाल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं पर एमपी के सागर, बीना व खुरई के अलावा दिल्ली में भी केस दर्ज किया जाएगा |

तिरंगे के अपमान में जेल व जुर्माने दोनों का प्रावधान : 

अगर किसी व्यक्ति नें राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा अथवा राष्ट्रगान का अपमान किया तो उसे ” प्रिवेंशन आफ इन्सल्ट्स टू नेशनल ऑनर ऐक्ट ” के तहत दंडनीय अपराध होगा |

ऐसा करने वाले व्यक्ति को 3 साल तक की जेल या फिर जुर्माना दोनों की सजा हो सकती है |