कारगिल- 9 साल के बच्चे नें अपने रखे 3 हजार पैसे कोरोना सेंटर को दान दे दिए !

कारगिल (लद्दाख) : कोरोना से लड़ाई के लिए कारगिल निवासी 9 साल के बच्चे नें पैसे दान किए हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 25 मार्च से देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी दौरान महामारी से लड़ने के लिए राहत कोष में अपना आर्थिक योगदान भी दे रहे हैं।

सहयोग को लेकर जम्मू कश्मीर से भी प्रेरणादायक खबर आई है। AIR की रिपोर्ट के अनुसार कारगिल के रहने वाले 9 साल के मोहम्मद कुमैल ने भी कोरोना महामारी के लिए अपनी आर्थिक मदद दी है।

Moh. Kumail Donated for Quarantine Center Kargil, PC : AIR

कुमैल नें अपने जोड़े हुए पैसे को खुद के ही खाते से कोरोना उपचार के लिए पैसे दे दिए। लोग उनकी इस कदम से काफी खुश हैं औऱ क्षेत्र में भी लोग उनकी कम उम्र इस सोच की तारीफें कर रहे हैं।

कुमैल नें दैनिक आवश्यक वस्तुओं के लिए अपने ईदी खाते से क्वारेंटाइन सेंटर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कारगिल को 3000 रुपये का दान दिया है।